Vakil kaise bane: आज की इस युग में वकील से कौन अपरिचित हो सकता है, हमारे जीवन में वकील का कही न कही आवस्यकता जरूर पड़ती ही है, चाहे वो जमीनी विवाद हो या चोरी या कोई बिज़नेस डिस्पुयट हो। हमें अक्सर वकील की जरूरत होती है, इसलिए भारत के बहुत सारे स्टूडेंट्स Law की तयारी करते है।
अतः आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आखिरकार 2024 में वकील कैसे बनें (Vakil kaise bane),Vakil banne ke liye konsa subject lena Hota Hai, Advocate after 12th, High Court, Supreme Court वकील बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा। वकील बनने के लिए फीस कितनी लगती है तथा जो स्टूडेंट्स वकील बनाना चाहते है हम उन्हें इस आर्टिकल की मदद से कम्पलीट इनफार्मेशन देंगे जिसकी मदद से आप वकील बनने का सपना पूरा कर सकते है।
वकील बनने का कार्य जीवन में बहुत ही कठिन होता है, वकील बनने के लिए आपको दिन-रात परिश्रम करना होगा तब जाके आप एक बेहतरीन वकील बन सकते है। वकील बनने के लिए आपको उच्च शिक्षा और कुशलता की आवश्यकता होती है। वकील की हमारे समाज में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जो समाज को न्याय प्रणाली के माध्यम से रक्षा करते हैं।
2024 में वकील कैसे बनें (Vakil kaise bane)
Vakil kaise bane: जो स्टूडेंट्स वकील बनना चाहते है तो सबसे पहले उनके कॉलेज में LLB या BA LLB कोर्स को कम्पलीट करके एक डिग्री प्राप्त करनी होगी। ठीक इस एक बाद आपको एक परीक्षा में समलित होना होगा जिसे बार काउंसिल परीक्षा कहते है, ये एक अधिकारिक वकीली परीक्षा है, जिसे आपको वकील बनने के लिए पास करना होगा। इस परीक्षा के बाद आपको वकालत के तहत प्रशिक्षण लेना होगा और अधिकारिक वकील के रूप में पंजीकरण करवाना होगा, अतः आप इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए आप एक अच्छा वकील बन सकते है ।
वकालत कोर्स (Advocate Courses)
Advocate Courses:
- Master of Business Law
- Integrated MBL-LLM/ MBA-LLM – 3 Years
- Doctor of Philosophy (PhD)
- Bachelor of Laws (LL.B.) – 3 Years
- Master of Laws (LL.M.) – 1-2 Years
- Integrated undergraduate degrees – B.A. LL.B., B.Sc. LL.B., BBA LLB, B.Com LL.B – 5 Years
वकील बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले (Vakil banne ke liye konsa subject lena Hota Hai)
Vakil banne ke liye konsa subject lena Hota Hai:यदि आप वकील बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको 12वी तक की पढ़ाई करने के बाद आपको LLB या BA LLB कोर्स से ग्रेजुएशन की पढाई को कम्पलीट करना होगा परन्तु उसके पहले आपको कक्षा 11वी में ही आपको स्ट्रीम चयन करना होगा जिसे आप 11वी और 12वी की पढ़ाई कर सके।
हम सब जानते ही है की कक्षा 10 के बाद हमें 11वी और 12वी की पढाई करने के लिए Science, Commerce और Arts का चयन करना होता है। वैसे तो वकील बनने के लिए आप कोई सा भी स्ट्रीम ले सकते है परन्तु वकालत के लिए Arts स्ट्रीम स्टूडेंट्स के द्वारा ज्यादा लिया जाता है क्युकी ये स्ट्रीम लेने से स्टूडेंट्स को कक्षा 11वी से ही संविधान के बारे में पढ़ने के लिए मिलता रहता है जिसकी मदद से स्टूडेंट्स का base स्टार्टिंग से ही मजबूत रहता है ।
यदि आपको Science और Arts पसंद है तो आप ये स्ट्रीम का चयन कर के भी 12वी के बाद वकालत की पढ़ाई को कर सकते है और एक बेहतरीन वकील बन सकते है। अतः (Vakil banne ke liye konsa subject lena Hota Hai) आप 11वी में कोई सा भी स्ट्रीम ले इसे कोई फरक नहीं पड़ता है आप किसी भी स्ट्रीम का चयन कर वकील बन सकते है ।
Best Course For Girls After 12: जानिए यहां पूरी जानकारी
12वीं के बाद वकील कैसे बने (How to become advocate after 12th)
How to become lawyer after 12th: यदि आप वकील बनना चाहते है तो आप को 12वी में काम से काम 50% मार्क्स आना अनिवार्य है जिसकी मदद से आप लॉ या वकील की पढाई के लिए ग्रेजुएशन कोर्से के लिए अप्लाई कर सकते है।
- 12वी के बाद वकील बनने के लिए आपको LLB या BA LLB से ग्रेजुएशन करना होता है, इस कोर्स को करने के लिए आपको CLAT की तैयारी करना पड़ता है, CLAT की तैयारी करने से आपको एक बहुत अच्छा कॉलेज मिलता है जिसे आप LLB या BA LLB कोर्स एक सम्मानित कॉलेज से ग्रेजुएशन को कम्पलीट कर सकते है।
- CLAT एक लॉ एग्जाम है जिसकी मदद से आप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते है, इस एग्जाम के बाद आपको 5 years के LLB कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा।
- यद्यपि आपको एडमिशन नहीं मिल पा रही है तब आप ग्रुएशन में एडमिशन ले और उसके बाद आप 3 साल के LLB course में admission ले सकते है जिसके लिए आपको Law School Admission Test (LSAT), AP LAWCET, DU LLB, BHU-UET का एग्जाम देना होगा।
- लॉ की पढ़ाई करते समय आपको intership करना आवश्यक है, ये internship आप किसी भी लॉ फिर्म में कर सकते या किसी वकील का असिस्टेंट भी बन कर सकते है।
- इसके बाद आप वकील बन जाएंगे परन्तु आप लोगो को सिर्फ क़ानूनी सलाह दे सकते है उनका केस कोर्ट में नहीं लड़ सकते क्युकी कोर्ट में केस लड़ने के लिए आपको All India Bar Examination (AIBE) पास करना होगा, तब जाके आपको permit मिलेगा जिसे आप court में practice कर पाएंगे ।
वकील बनने के लिए कौन-सी books पढ़नी होगी ?
वकील बनने के लिए CLAT या अन्य Law Entrance की परीक्षा की तैयारी करनी होती है। वकील बनने के लिये वैसे तो बहुत सारी books है, परन्तु कुछ ऐसे books है जो हर Students CLAT कि या किसी अन्य Law School की तैयारी उन्ही बुक्स से करते है, जो की कुछ इस प्रकार से है-
- General English by SP Bakshi
- Verbal and Non verbal Reasoning by RS Aggarwal
- Word Power Made Easy by Norman Lewis
- CLAT & AILET Chapter-Wise (Solved Papers 2008-2019). Published by Arihant Experts
- Legal Awareness and Legal Reasoning: For CLAT and Other Law Entrance Examinations by AP Bhardwaj
वकील कितने प्रकार के होते हैं (How many types of advocate)
- सुप्रीम कोर्ट का वकील
- सरकारी वकील
- सीनियर वकील
- प्राइवेट वकील
- जूनियर वकील
- फैमिली वकील
- लोअर, जिला एवं हाई कोर्ट का वकील
लॉ के अंतर्गत स्पेशलाइजेशन (Law Specialization)
Law Specialization: Law के अंतर्गत आने वाली कुछ स्पेशलाइजेशन जैसे की –
- Family Law
- Banking Law
- Tax Law
- Criminal Law
- CorporateLaw
- Patent Attorney
- CyberLaw
हाई कोर्ट का वकील कैसे बने (How to become High Court advocate)
How to become High Court advocate: Law स्कूल से LLB करने के बाद आपको स्टेट बार काउंसलिंग का लाइसेंस लेना होता है, यदि आप All India Bar Examination (AIBE) पास नहीं करते है तो आप सिर्फ लोगो को क़ानूनी सलाह देने के पात्र रह सकते है इसलिए इसको पास करना बहुत महत्वपूर्ण है, इससे पास करने के बाद आपको एक लाइसेंस मिलेगा जिसे आप किसी भी क्लाइंट का मुकदमा लड़ सकते है। यदि आप हाई कोर्ट के वकील बनना चाहते है तो आपको लाइसेंस लेने के बाद, लोअर कोर्ट में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके बाद ही आप हाई कोर्ट में वकालत कर सकते है।
सुप्रीम कोर्ट का वकील कैसे बने (How to become Supreme Court advocate)
How to become Supreme Court advocate: सुप्रीम कोर्ट का वकील बनने के लिए आपके पास एलएलबी की डिग्री होना और भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।आप को काम से काम 10 साल तक का हाई कोर्ट में वकालत करने की प्रैक्टिस का अनुभव अनिवार्य है और आपके ऊपर किसी भी प्रकार के गंभीर आरोप नहीं होना चाहिए तब जा के आप सुप्रीम कोर्ट में वकील बन सकते है।
India’s Top 10 Colleges for Law (भारत के टॉप 10 कॉलेज)
NIRF Ranking | Law College | Fees (Per Annum) |
1. | National Law School of India University | 2,55,000 |
2. | National Law University | 247,000 |
3. | Nalsar University of Law | 3,02,000 |
4. | The West Bengal National University of Juridical Sciences | 1,67,000 |
5. | Jamia Millia Islamia, New Delhi | 52,000 |
6. | Symbiosis Law School | 3,20,000 |
7. | Gujarat National Law University | 8,92,000 (Full) |
8. | Siksha `O` Anusandhan | 7,50,000 (Full) |
9. | Indian Institute of Technology Kharagpur | 1,28,000 |
10. | Babasaheb Bhimrao Ambedkar University | 6,00,000 (Full) |
India’s Top 10 Laywer (भारत के टॉप 10 वकील)
India’s Top 10 Laywer: Vakil kaise bane ये जानने के बाद आपको भारत के टॉप 10 वकीलों के बारे में जानना चाहिए जो की कुछ इस प्रकार से है –
- उज्ज्वल निकम
- सोली जहांगीर सोराबजी
- केशव परासरण
- राम जेठमलानी
- कपिल सिब्बल
- फाली साम नरीमन
- हरीश साल्वे
- अभिषेक मनु सिंघवी
- मुकुल रोहतगी
- गोपाल सुब्रमण्यम
यह भी पढ़े।
Rajasthan General Knowledge 2024: राजस्थान सामान्य ज्ञान विशेष 2024
CHO kya hota hai,CHO kaise bane? Salary, Age पूरी जानकारी
FAQ’s
CLAT का फुल फॉर्म क्या है ?
CLAT का फुल फॉर्म Common Law Admission Test होता है।
CLAT क्या होता है ?
यदि आप भारत में LLB की पढ़ाई टॉप कॉलेज से करना चाहते है तो आपको CLAT ( Common Law Admission Test) की परीक्षा में पास करना होगा और तब जा के आप भारत के बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। अतः CLAT अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स द्वारा दिया जाता है।
CLAT की परीक्षा के लिए क्या क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है ?
CLAT की परीक्षा के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12th पास किये गए स्टूडेंट्स को कम से कम, जो स्टूडेंट्स General/ OBC से आते है उन्हें 45% और जो स्टूडेंट्स SC/ST की कम्युनिटी से आते है उन्हें 40% मार्क्स की requirement होती है।\
BA के बाद वकील कैसे बने ?
आप BA करने के बाद 3 साल का LLB कोर्स को कर वकील बन सकते है।
वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
BCI के नियमों के अनुशार 5 साल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु 20 वर्ष और 3 साल एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
वकील बनने के लिए कितना खर्च आता है ?
वकील बनने के लिए आपको कम से कम 5 से 10 लाख रुपये का खर्च आता है परन्तु इस रकम से कम या ज्यादा भी लग सकता है।
वकील बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए ?
वकील बनने के लिए किसी भी अच्छे कॉलेज से LLB डिग्री की पढ़ाई या Bar Council of India (BCI) द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष कानून की कोई अन्य डिग्री की जरुरत पड़ती है।
वकील की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ?
आमतौर पर भारत में वकील की average monthly income 30,900 रुपये से लेकर 95,700 रुपये तक होता है, परन्तु इस रकम से कम या ज्यादा भी हो सकता है। यह औसत मासिक वेतन है, जिसमें आवास, परिवहन और अन्य सुविधाएँ शामिल हैं।