Manu Bhaker kaun hai: Biography, Caste, Family, Achievements, पेरिस ओलंपिक 2024

Manu Bhaker kaun hai: मनु भाकर ने भारत के लिए इतिहास बना दिया है, जैसे की आपको पता होगा की अभी पेरिस में ओलिंपिक खेलो का आयोजन किया गया है जहाँ पर भारत के अनेक प्रकार के खिलाड़ियों ने भाग लिया, मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला मेडल को जीत कर भारत के लिए मैडल का खाता को खोल दिया है।

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को पहला मैडल ब्रोंज के रूप में दिलाया है, मनु ने यह ब्रोंज मैडल 10 मीटर की एयर शूटिंग में जीत कर भारत के गर्व को बढ़ाया है। यदि आप मनु भाकर के बारे में नहीं जानते तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Manu Bhaker kaun hai, Manu Bhaker Biography in Hindi, Manu Bhaker Caste, Manu Bhaker Family, मनु को शूटिंग का सौख कब से है, मनु कहा की निवासी है आदि बातो को बताने की कोशिश करेंगे । आइए जानते हैं कि आखिर कौन है पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाने वाली मनु भाकर।

मनु भाकर कौन है (Manu Bhaker kaun hai)

Manu Bhaker kaun hai: मनु बकर का जीवन परिचय (Manu Bhaker Biography), मनु बहकर भारत के हरयाणा राज्य की मूल निवासी है, मनु का जन्म 18 फरवरी 2002 को झज्जर जिले का गोरिया गांव, हरयाणा में हुआ था। मनु को शूटिंग का शौख 14 से ही थी, मनु के पिताजी का नाम राम किशन भाकर है जो मर्चेंट नेवी में मुख्य अभियंता के रूप में काम करते हैं। वैसे तो हरयाणा राज्य को मुक्केबाजों और पहलवानों के नाम से जाना जाता है, हरयाण के मिट्टी से निकले एथलीटों ने अपना परचम पूरी दूनिया के सामने फहराया है।

Manu Bhaker kaun hai
Manu Bhaker kaun hai

मनु भाकर का जीवन परिचय (Manu Bhaker Biography in Hindi)

Manu Bhaker Biography in Hindi: मनु ने आपने करियर में उतराव और चढ़ाव को देखा है। 14 साल की उम्र में उन्होंने शूटिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया, उस वक्त रियो ओलंपिक 2016 खत्म ही हुआ था। इसके एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने अपने पिता से शूटिंग पिस्टल लाने को कहा।मनु का करियर उनके पिताजी के 1,50,000 के इन्वेस्टमेंट से हुई थी तब मनु ने आपने शूटिंग की प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। मनु भाकर को आपने सपनो को पूरा करने के लिए बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना था।

Manu Bhaker Biography in Hindi
Manu Bhaker Biography in Hindi

मनु ने अपना पहला मैडल सिल्वर के रूप में 2017 के एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में जीता था, इस जीत के बाद से मनु अपने सपने को पूरा करती चली गई 2017 में ही नेशनल गेम्स जो की केरला में आयोजन हुआ था वहाँ 9 गोल्ड मैडल जीत के इतिहास को रच दीया था।

विषयजानकारी
नाममनु भाकर
जन्म तिथि18 फ़रवरी, 2002
जन्म स्थानगोरिया, झज्जर, हरियाणा, भारत
उम्र22 वर्ष
पिता का नामराम किशन भाकर (मर्चेंट नेवी)
मां का नामसुनिता भाकर (स्कूल प्रिंसिपल)
खेलनिशानेबाजी
ओलंपिक पदक2024 पेरिस: 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य
अन्य उपलब्धियां2018 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में दो स्वर्ण पदक जीते। भारत की सबसे कम उम्र की महिला हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीते।
Manu Bhaker Biography in Hindi

मनु भाकर की प्रमुख उपलब्धियां (Manu Bhaker Major Achievements)

Manu Bhaker Achievements
Manu Bhaker Achievements

Manu Bhaker Achievements: 2018 में मनु ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन में गोल्ड मैडल (10 मीटर के शूटिंग) को जीता था, यह टूर्नामेंट ग्वाडलाजारा, मेक्सिको में आयोजित किया गया था, मनु ने मेक्सिको की रहने वाली एलेजांड्रा ज़वाला जो की 2 बार की विजेता थी, मनु ने इन्हे हराकर गोल्ड जीता था। मनु ने अभी तक अपने इस करियर में क्या-क्या जीता है, वे निचे कुछ इस प्रकार से दिया गया है:

वर्षआयोजनउपलब्धि
2017ISSF जूनियर वर्ल्ड कप, गबाला10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2018ISSF वर्ल्ड कप, ग्वाडलाजारा10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2018ISSF वर्ल्ड कप, म्यूनिख10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक
2018ISSF वर्ल्ड कप फाइनल10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2018एशियन गेम्स, जकार्ता10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2018कॉमनवेल्थ गेम्स, गोल्ड कोस्ट10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2019ISSF वर्ल्ड कप, बीजिंग10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2019ISSF वर्ल्ड कप फाइनल10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2019ISSF वर्ल्ड कप, रियो डी जनेरियो10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2020टोक्यो ओलंपिक्सक्वालिफाइड, लेकिन कोई पदक नहीं जीता
2021ISSF वर्ल्ड कप, ओसिजेक10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2021ISSF वर्ल्ड कप फाइनल10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2022ISSF वर्ल्ड कप, काहिरा10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक
2023ISSF वर्ल्ड कप, बाकू10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
2024पेरिस ओलंपिक्स10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक
Manu Bhaker Major Achievements

प्रधानमंत्री ने मोदी दी बधाई:

प्रधानमंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री ने मोदी दी बधाई: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मैडल सिल्वर के रूप में दिलाया है, इस ख़ुशी और मनु भाकर की कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु से फोन पर बातचीत की और मेडल जीतने के लिए ढेर बधाई दी है, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बधाई प्रतिक्रिया देने के बाद मनु ने उन्हें धन्यवाद कहा।

ये भी पढ़ें: Swapnil Kusale Biography in Hindi: Family, Education, Caste, Achievements, Olympics 2024 Bronze Medal

ये भी पढ़ें: Manu Bhaker kaun hai: पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाली मनु,जानिए उनकी खास बाते

ये भी पढ़ें: Deepika Kumari Biography in Hindi:Age, Family, Carrer, Caste, Achievements,पेरिस ओलिंपिक 2024 पूरी जानकारी

पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर का प्रदर्शन:

पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने भारत के लिए 10 मीटर की शूटिंग में हिसा लिया है और भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला मैडल को दिलाया है। इस मैडल को जीतने के बाद मनु भाकर भारत की पहली महीला बन गई जो भारत के लिए निशानेबाजी में मैडल जीता है।

भारत के लोग मनु के इस जीत पर उन्हें उनके इंस्टाग्राम पर जाकर मैडल जीतने की बधाई रहे है, मनु के माता-पिता भी अपनी बेटी के इस जीत पे बहुत ही गर्व महसूस कर रहे है।

मनु भाकर सोशल मीडिया लिंक (Manu Bhaker Social Media Link)

यदि Manu Bhaker Social Media Link की बात करे तो मनु के सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है और ट्विटर या क्स पर मनु के 2 लाख 60 हजार से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है।

PlatformFollowers Link
Instagram1M+👉 Click Me
Twitter/X267K+👉 Click Me
Manu Bhaker Social Media Link

FAQ’S

मनु भाकर कितने साल की है?

मनु का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था, वे अभी 22 की है।

मनु भाकर कहाँ की रहने वाली है?

मनु भाकर हरयाणा के झज्जर जिले का गोरिया गांवकी निवासी है।

मनु भाकर का हाइट कितना है?

मनु भाकर का हाइट 5 फ़ीट 2 इंच यानि 1.56 मीटर है।

मनु भाकर कौन है?

मनु भाकर भारत के महिला निशाने बाज है जो की पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के लिए सबसे पहला मैडल ब्रोंज जीतकर भारत की गौरव को बढ़ाया है।

मनु भाकर किस जाती से है?

मनु बहकर जाट जाती की है और इनका जन्म हरयाण में हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top