Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live: 22 जनवरी 2024 को रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश मे धूमधाम से तैयारी चल रही है और लोग अपने अपने घरो से अयोध्या आ रहे है और राम मंदिर उद्घाटन समारोह मे शामिल हो रहे है।
राम मंदिर उद्घाटन समारोह को देखते हुए उत्तर प्रदेश मे स्कूल सहित कई राज्यों में सरकारी छुट्टी रहेगी. 22 जनवरी 2024 को देश की सबसे बड़ी दिवाली मनाई जाएगी। राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राजनीति, बॉलीवुड, खेल जगत, उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल रहेंगी. इसके अलावा पूरे बड़ी संख्या में साधु संतो को भी आमंत्रित किया है।
'श्री गोरक्षनाथो विजयतेतराम'
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 21, 2024
पीढ़ियों की प्रार्थना और सदियों की साधना पूर्ण हो रही है… https://t.co/jLPdDJDwbG
Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live: किस दिन और कब होगी राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा
जैसे की अब आपको पता है की Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाला है। रामलल्लाकी प्राण प्रतिष्ठा जिसपर सभी लोगो की नजर है और भारत वासी इस दिन का लगभग 500 सालो से इंतजार कर रहे था तो जैसे जैसे दिन करीब आता जा रहा है लोगो की उत्सुकता बढ़ाती जा रही है।
बताया जा रहा है की 22 जनवरी को 12:20 से 12:45 PM के बीच में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा किया जायगा। Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha के कुछ दिनों बाद ही आम जनता भी राम मंदिर मे रामलल्ला का दर्शन करने क लिए आ सकते है।
Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live कब और कैसे देखे?
अगर आप किसी कारन वास् अयोध्या जा कर राम मंदिर उद्घाटन समारोह मे शामिल नहीं हो सकते तो आप अपने घर से ही लाइव दर्शन कर सकते है उसके लिए आपको अपने टेलीविज़न पर डीडी नॅशनलक DD National , ABP News तथा सभी न्यूज़ चैनल पर आसानी से देख पाएंगे।
और यदि आप Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live अपने मोबाइल पे देखना चाहते है तो आप Youtube से अपने मोबाइल पे Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live देख पाएंगे। यूट्यूब पे आप DD News और ABP News के चैनल के द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अपने मोबाइल पर आसानी से देख पाएंगे और राम मंदिर की महान ईतिहासिक पूजा मे सामील हो पाएंगे।
DD News के टीम्स के द्वारा ऐसा सुनने को मिला की Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Live दिखने के लिए लगभग 40 – 50 कैमरा लगाया गया है। जिनके द्वारा आपको DD News के मध्यम से 4K क्वालिटी तक मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया जायगा।
Also Read: TaJ Hotel in Lakshadweep Ratan Tata:लक्षद्वीप मे बनेगा ताज होटल बोलें रतन टाटा
Also Read: Uttar Pradesh General Knowledge:उत्तर प्रदेश विशेष सामान्य ज्ञान 2024