Haryana Police Constable Vacancy 2024 कुल 5600 पदों पर अधिसूचना जारी

Table of Contents

Haryana Police Constable Vacancy 2024 (हरयाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024)

Haryana Police Constable Vacancy 2024: हरयाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 16 अगस्त 2024 को पुलिस कांस्टेबल के लिए 5600 पदों पर भर्ती निकल दी है। यह भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए ही निकला है। यह भर्ती उन उम्मीदवारो के लिए निकला है जिन्होंने ग्रुप सी की परीक्षा को उतरीं किया हो अतः आप में से जो भी ये एग्जाम पास किया है और आपको हरयाणा कांस्टेबल भर्ती के पदों पर रूचि है। फॉर्म भरना चाहते तो आप इसे भर कर अपने लिए एक गवर्नमेंट जॉब पा सकते है।

Education Qualification for Haryana Police Constable Vacancy 2024 (Haryana Police Constable Recruitment 2024 के लिए शिक्षा योग्यता)

Haryana Police Constable Recruitment 2024 के लिए शिक्षा योग्यता की बात करे तो कुछ इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले आपको ये जानना होगा की ये भर्ती उन उम्मीदवारो के लिए ही है जिन्होंने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का ग्रुप सी का एग्जाम देने बाद उसके लिए क्वालीफाई किये है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या संस्थान से स्टूडेंट को अपनी 12 की परीक्षा को पास करना होगा।
  • यदि आप मेट्रिक पास है तो आपके पास मेट्रिक में हिंदी या संस्कृत सब्जेक्ट होना जरुरी है।
  • इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की हाई एजुकेशन की जरुरत नहीं है आप 10+2 और 10 के बेसिस पर ही इस भर्ती के लिए योग्य होंगे।
Post NameTotal PostQualification
Male Constable (GD)400012th Passed and HSSC CET (Group-C) Qualified
Female Constable (GD)60012th Passed and HSSC CET (Group-C) Qualified
Male Constable (Indian Reserve Battalions)100012th Passed and HSSC CET (Group-C) Qualified
Education Qualification for Haryana Police Constable Vacancy 2024

GAIL PwBD Vacancy 2024 कमाए हर महीने 1.5 लाख तक, जाने कैसे करे अप्लाई

Age Limits for Haryana Police Constable Vacancy 2024 (Haryana Police Constable Bharti 2024 के लिए आयु सीमा)

1 सितम्बर 2024 तक उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवार का अधिकतम आयु 25 वर्ष होना अनिवार्य है।

जाति समुदायन्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
अनुसूचित जाति (SC)18 वर्ष25+5 वर्ष
पिछड़ी जाति (BC)18 वर्ष25+5 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)18 वर्ष25+5 वर्ष
Age Limits for Haryana Police Constable Vacancy 2024

Selection Process for Haryana Police Constable Vacancy 2024 (Haryana Police Constable Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया)

Selection Process Stage
1. PMT & PST Test
2. Written Exam
3. Document Verification
4. Medical Examination
Selection Process for Haryana Police Constable Recruitment 2024

Physical (PMT) Eligibility

CategoryChestHeight
Female (General)NA158 CM
Female (Reserved)NA156 CM
Male (General)83-87 CM170 CM
Male (Reserved)81-85 CM168 CM

Physical (PET) Eligibility

Candidate CategoryRace Time
Male2.5 KM12 Mins
Female1.0 KM06 Mins
Ex-Serviceman1.0 KM05 Mins

Application Fees for Haryana Police Constable Vacancy 2024 (Haryana Police Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क)

Haryana Police Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क की बात करे तो चुकी इस भर्ती के लिए उम्मीदवारो को किसी भी पोस्ट के लिए फॉर्म का फीस नहीं रखा गया है अर्थात ये निशुल्क है अतः यदि आपको इस भर्ती में रूचि है तो लास्ट डेट से पहले इस फॉर्म को भर ले ।

How to Apply forHaryana Police Constable Vacancy 2024 (Haryana Police Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करे)

Haryana Police Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन के लिए निचे स्टेप बाई स्टेप डिटेल दिया गया है अतः इसे ध्यान से जरूर पढ़े।

  • Step-1 सबसे पहले आपको Haryana Staff Selection Commission (HSSC) के अधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step-2 वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदन के एक एक डिटेल को ध्यान से भरना होगा।
  • Step-3 आपको यहाँ सभी सही डाक्यूमेंट्स की इनफार्मेशन को अपलोड करना होगा।
  • Step4 उम्मीदवारो को लास्ट डेट के पहले ही इस भर्ती के लिए आवेदन भर देना चाइये।
  • Step-5 आवेदन को सब्मिट करने के पहले आप अपने आवदेन को ध्यान से पढ़ ले की कोई जानकारी गलत तो नहीं है सब ठीक रहने के बाद आप इस आवदेन को सबमिट कर दे।
  • Step-6 फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट जरूर निकल ले।

Important dates for Haryana Police Constable Vacancy 2024 (Haryana Police Constable Recruitment 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ)

विवरणतिथि
अधिसूचना तिथि16/08/2024
प्रारंभ तिथि10/09/2024
अंतिम तिथि24/09/2024
परीक्षा तिथिजल्द ही उपलब्ध होगा
प्रवेश पत्रजल्द ही उपलब्ध होगा
Important dates for Haryana Police Constable Vacancy 2024

Important Links for Haryana Police Constable Vacancy 2024

DescriptionImportant Links
Haryana Staff Selection Commission Official Link
Registration FormVery Soon
Official NotificationClick Here

FAQ’S

Haryana Police Constable Vacancy 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

24/09/2024 (11:59 PM) को अंतिम तिथि है।

क्या महिला भी Haryana Police Constable Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकती है?

जी है, महिला उम्मीदवार भी इस भर्ती एक लिए आवेदन कर सकती है, उन्हें सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के योग्य होना होगा तब वे आवेदन भर सकती है।

Haryana Police Constable Vacancy 2024 के लिए आवेदन के लिए प्रारंभिक तिथि क्या है?

जो उम्मीदवार इस भर्ती में रूचि रखते है वे 10/09/2024 से HSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर।

Haryana Police Constable Vacancy 2024 के लिए आवेदन का कितना फीस रखा गया है?

HSSC ने सभी पोस्ट के आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की फीस हो रखा है अर्थात ये निशुल्क है।

Haryana Police Constable Vacancy 2024 के लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है?

5600 पदों के लिए भर्ती निकली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top