IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 कुल 49 पदों पर अधिसूचना जारी, जाने कैसे करें आवेदन

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024: Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) ने अपने अधिकारित वेबसाइट पर असिस्टेंट मेनेजर के 49 पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया है ये नोटिफिकेशन 20 अगस्त 2024 को IRDAI के द्वारा जारी किया गया था जिसका रजिस्ट्रेशन भी उसी दिन से आरम्भ हो गया है अतः जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए रूचि रखते है इस भर्ती के अंतिम तिथि के पहले जो की 21 सितम्बर 2024 है इसे पहले भर ले।

आज के इस आर्टिकल में हम IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 के सारी डिटेल के बारे में एक एक कर जानेंगे जैसे की Education Qualification, Age Limits, Important dates, Important Links, Selection Process, How to Apply for IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 आदि बाते की जानकारी देंगे अतः इस आर्टिकल को ध्यान से शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024

Organization NameInsurance Regulatory and Development Authority of India
Post NameAssistant Manager
Vacancies49
SalaryRs. 44,500/ to Rs. 1,46,100/-
Mode of ApplyOnline
Job LocationMumbai
Official Websitewww.irdai.gov.in
IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024

यह भी पढ़े

Indian Bank Vacancy 2024 कुल 300 पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

NPCIL Vacancy 2024 कुल 279 पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

GAIL PwBD Vacancy 2024 कमाए हर महीने 1.5 लाख तक, जाने कैसे करे अप्लाई

Pashu Paricharak Bharti Exam Date 2024 के लिए अधिसूचना जारी

IRDAI Assistant Manager Recruitment
IRDAI Assistant Manager Recruitment

आयु सीमा (Age Limits for IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024)

यदि IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा की बात करे तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना अनिवार्य है परन्तु अलग अलग जाती समुदाय के अनुशार आयु सीमा में सरकार द्वारा छूट दी जाती है जो निचे टेबल में प्रस्तुत किया गया है।

Name of PostAge Limit
Assistant Manager18 to 30 Years
Date as on 20/09/2024

Relaxation in Upper Age Limit for IRDAI Assistant Manager Bharti 2024

CategoryAge Relaxation
SC/ST+5 Years
OBC (Non Creamy Layer)+3 Years
PwBD+10 Years
Ex-Serviceman+5 Years
IRDAI Assistant Manager Bharti 2024

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important dates for IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024)

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 की एप्लीकेशन की शुरआत 20 अगस्त से ही हो गई है और इसका अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2024 को है अतः जो उमीदवार इस भर्ती के लिए फॉर्म भरना चाहता है तो जल्द से जल्द इस फॉर्म को फील कर लें और अभी इस परीक्षा का तिथि नहीं आया है अतः इसका तिथि जल्दी ही आपको नोटिफिकेशन के जरिये बताया जायेगा इसलिए हमारे वेबसाइट (akhabarindia)के नोटिफिकेशन बटन को इनेबल रखे ताकि अधिसूचना आते ही आपको इस के बारे में पता चल जाए।

Details (विवरण)Dates (तिथि)
Notification (अधिसूचना तिथि)August 2024
Starting Date (प्रारंभ तिथि)21st August 2024
Last Date (अंतिम तिथि)20th September 2024
Exam Date (परीक्षा तिथि)Very Soon

Important Links for IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024

IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 के लिए महत्वपूर्ण लिंक निचे टेबल में विस्तार से दिया गया है जिस पर आप tap कर के डायरेक्ट अप्लाई तथा नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है साथ ही IRDAI का ऑफिसियल लिंक भी दिया गया है-

विवरण (Detail)लिंक (Important Links)
NPCIL Vacancy 2024 NotificationRead Notification
NPCILOfficial Website
Registration FormApply Now

शिक्षा योग्यता (Education Qualification for IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024)

Post NameQualificationNo. of Vacancy
Assistant ManagerCollege Degree in relevant Subject49

चयन प्रक्रिया (Selection Process for IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024)

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया की बात करे तो उम्मीदवार का सिलेक्शन तीन अलग अलग फेज में होगा तब जा कर आप इस भर्ती के लिए सेलेक्ट होंगे तो चलिए एक-एक कर चयन चयन प्रक्रिया के बारे में जानते है।

  • Phase I- Online Preliminary Examination
  • Phase II- Descriptive Examination
  • Phase III- Interview

Preliminary Examination

Name of Test (Objective)No. of QuestionsMaximum MarksDuration
Reasoning4040
English Language4040
General Awareness4040
Quantitative Aptitude4040
Total16016090 minutes for all

Descriptive Examination

Name of PaperMarksDuration
Paper-I English10060 min
Paper-II Economic and Insurance Impact10060 min
Paper-III Insurance and Management10060 min
Total 300 marks180 minutes

आवेदन शुल्क (Application Fees for IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024)

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो ये शुक्ल अलग अलग जाती समुदाय के लिए अलग है अर्थात General/EWS/OBC के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारो के लिए ये शुल्क Rs. 750/- है जबकि SC/ST/PwBD उम्मीदवारो के लिए ये शुल्क Rs. 100/- रखा गया है।

CategoryFees
General/EWS/OBC CandidateRs. 750/-
SC/ST/PwBD CandidateRs. 100/-

आवेदन कैसे करे (How to Apply for IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024)

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे भरे निचे स्टेप बाई स्टेप डिटेल दिया गया है अतः इसे ध्यान से जरूर पढ़े।

  • Step-1 सबसे पहले आपको के IRDAI के अधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step-2 वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Career” टैब के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • Step-3 फिर आपको IRDAI के Recruitment for the post of Assistant Manager के ऑप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन को अप्लाई करना होगा।
  • Step-4 एक एक डिटेल को पढ़ कर आवेदन के महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स के साथ भरिये और साइन के साथ साथ आप अपना फोटो भी अपलोड कर दे।
  • Step-5 आवेदन को सब्मिट करने के पहले अपने आवदेन को ध्यान से पढ़ ले की कोई जानकारी गलत तो नहीं है सब ठीक रहने के बाद आप इस आवदेन को सबमिट कर दे।
  • Step-6 फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट जरूर निकल ले।

FAQ’S

IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

IRDAI Assistant Manager Recruitment के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2024 है।

IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 के लिए आवेदन के लिए प्रारंभिक तिथि क्या है?

IRDAI Assistant Manager Recruitment के लिए आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 21 अगस्त से ही प्रारंभ हो गया है।

IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 के लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है?

IRDAI Assistant Manager के भर्ती के लिए कुल 49 पदों पर रिक्तियाँ निकली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top