CISF Constable Recruitment 2024-Fireman के कुल 1130 पदों के लिए अधिसूचना जारी, जाने कैसे करे आवेदन

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ये जानकारी देंगे की Central Industrial Security Force (CISF) ने अपने अधिकारित वेबसाइट पर CISF Constable Recruitment 2024 के भर्ती का घोषणा कर दी है, आप इस भर्ती के लिए कैसे योग्य है, महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important dates) क्या है, शिक्षा योग्यता (Education Qualification) क्या है, चयन प्रक्रिया (Selection Process) क्या होगा आदि बाते की जानकारी देंगे।

CISF Constable Recruitment 2024 Overview

Central Industrial Security Force (CISF) ने कुल 1130 भर्तियों के लिए अपने वेबसाइट पर CISF Constable Recruitment 2024 की घोषण कर दिया है जिसके लिए आप आवेदन इसके अंतिम समय से पहले कर सकते है, इस भारत की salary की बात करे तो अनुमानित सैलरी Rs. 21,700/- से Rs. 69100/- के बिच में ही है।

Organization NameCentral Industrial Security Force (CISF)
Post NameCISF Constable Fireman
Vacancies1130
SalaryRs. 21,700/- to Rs. 69100/-
Mode of ApplyOnline
CategoryCISF Constable Fireman Notification 2024
Official Websitecisfrectt.cisf.gov.in
CISF Fireman Recruitment 2024

यह भी पढ़े

CG Pre BEd Result 2024-जाने कब और कैसे रिजल्ट को देख पाएंगे

Indian Bank Vacancy 2024 कुल 300 पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 कुल 49 पदों पर अधिसूचना जारी

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important dates for CISF Constable Recruitment 2024)

CISF Constable Recruitment 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ की बात करे तो CISF Fireman Recruitment के भर्ती के लिए CISIF ने 21 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी करते हुव 1130 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी। यदि इस भर्ती की आवेदन की स्टार्टिंग तिथि की बात करे तो यह रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त से शुरू हो जायेगी तथा इसका अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए रूचि रखता है तो इस के लिए आवेदन जल्द से जल्द भर ले।

Details (विवरण)Dates (तिथि)
Notification (अधिसूचना तिथि)August 2024
Starting Date (प्रारंभ तिथि)31/08/2024
Last Date (अंतिम तिथि)30/09/2024
Exam Date (परीक्षा तिथि)Very Soon

Important Links for CISF Constable Recruitment 2024

विवरण (Detail)लिंक (Important Links)
CISF Constable Recruitment 2024Read Notification
CISFOfficial Website
Registration FormApply Here (Soon)

आयु सीमा (Age Limits for CISF Fireman Recruitment 2024)

CISF Fireman Recruitment 2024 के भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है तथा अधिकतम आयु सीमा 23 साल है और उम्मीदवार का यह आयु सीमा 01/10/2001 और 30/09/2006 के बिच में ही होना चाहिए।

Name of PostAge Limit
CISF Fireman18 to 23 Years
Birthdate fall between01/10/2001 and 30/09/2006

शिक्षा योग्यता (Education Qualification CISF Constable Recruitment 2024)

CISF Fireman Recruitment के लिए उम्मीदवार की शिक्षा की बात करे तो उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करना होगा या उम्मीदवार के पास फायरमैन में एक साल का डिप्लोमा का सरीफिकेटे होना है।

Post NameQualificationNo. of Vacancy
CISF Fireman Recruitment12th from Science/ Diploma in Fireman1130

चयन प्रक्रिया (Selection Process for CISF Constable Recruitment 2024)

यदि आपको CISF Constable Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया की जानकारी दे तो यह प्रक्रिया अलग-अलग स्टेज में होती है जो निचे बारी-बारी से बताया गया है।

जो उमीदवार इस भर्ती के लिए इंतज़ार कर रहे थे तो उन्हें अपने पढ़ाई के साथ साथ Physical Efficiency Test (PET) का भी ध्यान रखना होता है जिसके लिए उम्मीदवार को 24 मिनट में 5000 मीटर तक का दौड़ का स्टेज को पार करना पड़ता है और साथ ही Physical Standard Test (PST) को भी ध्यान रखना होता है जिसके लिए उम्मीदवार का हाइट 170 सेंटीमीटर और चेस्ट 80 से 85 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है, तब जा के आप इस भर्ती के लिए योग्य होंगे।

  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination
  • Written Examination

Physical Efficiency Test (PET)

Post NameDistanceDuration
CISF Fireman Recruitment5km (5000m)24 minutes

Physical Standard Test (PST)

Post NameHeightChest
CISF Fireman Recruitment170cm80-85cm

Written Examination

SubjectNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
General Intelligence & Reasoning2525
General Knowledge & Awareness2525
Elementary Mathematics2525
English/Hindi2525
Total100100120 minutes

आवेदन शुल्क (Application Fees for CISF Fireman Recruitment 2024)

CISF Constable Recruitment 2024 की आवेदन शुल्क की बात करे तो यह शुल्क अलग जाती के लिए अलग-अलग है जैसे General/EWS/OBC उम्मीदवारो के लिए यह शुल्क Rs. 100/- तथा अन्य जातियों जो आरक्षित है उनके लिए निशुल्क रखा गया है।

CategoryFees
General/EWS/OBC CandidateRs. 100/-
SC/ST/Ex-Servicemen CandidateExempted (Free)

आवेदन कैसे करे (How to Apply for CISF Constable Recruitment 2024)

Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे भरे निचे स्टेप बाई स्टेप डिटेल दिया गया है अतः इसे ध्यान से जरूर पढ़े।

  • Step-1 सबसे पहले आपको CISF के अधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step-2 वेबसाइट पर जाने के बाद आपको CISF Constable Fireman के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • Step-3 फिर वहाँ आपको एक लॉगिन पोर्टल दिखेगा, इस में आप अपना डिटेल दाल के SIGN IN कर ले।
  • Step-4 इसके बाद एक एक विवरण को ध्यान से भरिये और आवेदन को फील करिये।
  • Step-5 आवेदन को सब्मिट करने के पहले अपने आवदेन को ध्यान से पढ़ ले की कोई जानकारी गलत तो नहीं है सब ठीक रहने के बाद आप इस आवदेन को सबमिट कर दे।
  • Step-6 फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट जरूर निकल ले।

CISF Social Media Links-

Social Media PlatformLink
Facebook👉 Click Me
Twitter/X👉 Click Me
Instagram👉 Click Me
Youtube👉 Click Me

FAQ’S

CISF Fireman Recruitment 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

30/09/2024 को अंतिम तिथि है।

CISF Fireman Recruitment 2024 के लिए आवेदन के लिए प्रारंभिक तिथि क्या है?

31/08/2024 को आवेदन के लिए शुरआत हो जाएगी।

CISF Fireman Recruitment 2024 के लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है?

CISF Fireman Recruitment 2024 के लिए 1130 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना निकली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top