Bihar Land Survey: बिहार के सभी गावों में जमीन सर्वे हो रहा है। अगर आपके पास अपने किसी जमीन का दस्तावेज नहीं है या आपके जमीन का दाखिल-खारिज नहीं हुआ है तो घबड़ाये नहीं। आज हम जानंगे की Bihar land survey में अपना मालिकाना हक़ ज़माने के लिए सबसे आवश्क्य क्या है।
आज के इस लेख में हम बिहार के गावों में हो रहे जमीन सर्वे के बारे में जानंगे की अगर दाखिल-खारिज नहीं हुआ तो क्या करे, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तथा बिहार जमीन सर्वे में अपने जमीन पे अपना मालिकाना हक़ कैसे जमाये। अब लेख में आगे बढ़ते है और जानते है Bihar Land Survey से जुड़े आवश्यक जानकारी।
Bihar Land Survey: बिहार जमीन सर्वे
Bihar Land Survey: बिहार के 45 हजार गावों में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। जमीन सर्वे के लिए राज्य सरकार द्वारा समय सीमा तय किया गया है जो की 360 दिनों में पूरी की जाएगी। यह जमीन सर्वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्तर से कराये जा रहे। बिहार में बहुत लोगो की जमीन उनकी दादा परदादा के नाम पे है थो वो भी अपने उस जमीं पे मालिकाना हक़ जमा सकते है। उस के लिए उनके पास जमीन की कागजात होने आवश्यक है। इस लेख में आगे बढ़ते है और पूरी जानकारी प्राप्त करते है।
Bihar Land Survey 2024 से जुड़े आवश्यक जानकारी
- बिहार जमीन सर्वे का लक्ष्य भूमि रिकार्ड्स को अपडेट करना है अथवा पुराने जमीन के विवादों को खतम करना है।
- बिहार के सभी 45 हज़ार गावों की जमीन का होगा सर्वे।
- राजस्व विभाग को बिहार जमीन सर्वे का काम पूरा करने को 1 वर्ष दिया।
- 50 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद हो रहा है बिहार जमीन सर्वे।
- राजस्व विभाग द्वारा आम नागरिक को कागजात से लेकर आपत्ति समाधान के लिए 3 मौके दिये जायेगेें।
जमीन के पूरे दस्तावजे ना हो तो विभाग की सुविधा
जिनके पास जमीन की पूरी कागजात नहीं है उनको राजस्व विभाग के द्वारा सेल्फ डेक्लेरेशन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। अथवा आपको उस जमीन की कागजात पूरी करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा फिर आपको छूटे दस्तावेजों की पूर्ति करने के साथ जमीन सर्वे के लिए शिविर मे आये संबंधित अमीन को देना होगा अथवा भूमि मालिक ये काम ऑनलाइन भी कर सकते है।
अपने जमीन की पहचान कैसे कराये?
- विभाग के लोगो से अपने जमीन की घोषणा स्व्यम ही करनी होगी।
- विभाग के लोगो को बताना होगा की आपको ये जमीन कैसे मिली।
- विभाग के लोगो को बताना होगा की जमीन पुश्तैनी है या ख़रीदा गया है।
- विभाग के लोगो द्वारा मांगे जाने पे दस्तावेजों दिखाने होंगे।
दाखिल-खारिज नहीं हुआ तो क्या करे?
आपको बतादे की अगर आपने अपने जमीन की रसीद को अपडेट नहीं कराया है तो कोई बात नहीं पुरानी रसीद भी मान्य होगी। और आपको बतादे की दाखिल-खारिज यानि “म्यूटेशन” से उससे फर्क नहीं पड़ेगा। सर्वे करने वाले कर्मचारी सपोर्टिंग दस्तावजे तभी मांगेंगे जब मुख्य दस्तावेज में कोई आपूर्ति होगी। जैसे की बिहार के सभी 45 हज़ार गावों में सर्वे हो रहा है और अगर अभी तक आपके पास अपने किसी जमीन का कोई दस्तावेज नहीं है तो आप उस जमीन का दस्तावेज जल्द से जल्द जुटा ले अथवा आपको उस जमीन मालिकाना हक़ ज़माने पे दिकत होगी।
Bihar Land Survey 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Bihar Land Survey 2024: अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको राजस्व विभाग की वेबसाइट Official Website पे जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप बाहर रहते है और जमीन के सर्वे के लिए घर नहीं आ सकते तो जाहिर सी बात आप ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा का का उपयोग कर के आप जमीन की सर्वे करवा सकते है। आप ऑनलाइन आवेदन करने क लिए Official Website के अलावा Official Website से भी कर सकते है और सभी जानकारी ऑनलाइन भर सकते है तथा अपने जमीन की सर्वे की स्थिति और अपडेट पाने के लिए आप सर्वे ट्रैकिंग ऍप का इस्तेमाल कर सकते है।
FAQs – Bihar Land Survey
बिहार सर्वे क्या है?
बिहार जमीन सर्वे का लक्ष्य भूमि रिकार्ड्स को अपडेट करना है अथवा पुराने जमीन के विवादों को खतम करना है।
बिहार में जमीन का सर्वे कब तक चलेगा?
बिहार के 45 हजार गावों में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। जमीन सर्वे के लिए राज्य सरकार द्वारा समय सीमा तय किया गया है जो की 360 दिनों में पूरी की जाएगी।
बिहार में सबसे पहले जमीन सर्वे कब हुआ था?
बिहार में जमीन का पहला सर्वे 1890 में हुआ था।
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?
बिहार जमीन की पुराणी जानकारी को आप बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर देख।
यह भी पढ़े
Unified Pension Scheme Kya Hai: Benefits, Eligibility जाने पूरी जानकारी