Sant Siyaram Baba: हमारे देश भारत के संतो ने अपने योग और ध्यान से सम्पूर्ण विश्व को चौकाते ही रहते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगो के बिच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे एक संत जिनकी उम्र 188 वर्ष होने का दावा किया गया है उन्हें दो व्यक्ति पकडे नजर आ रहे है परन्तु सोशल मीडिया पर उनके उम्र का दावा गलत है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने दो बाबा की उम्र 108 या 109 वर्ष हो सकती है।
इन दिनों सियाराम बाबा की उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ही चर्चा है। ऐसा कहा जाता है की संत सियाराम बाबा अपने भक्तो से मात्र 10 रुपए ही दान में लेते है इसे ज्यादा देने पर बाबा बाकि के पैसे उन्हें वापस लौटा देते है। आज एक इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आखिर ये बाबा कौन है, इतने ज्यादा उम्र के होने के वौजुद भी वे अपना काम स्वयं कैसे कर लेते है आदि जानकारी सम्पूर्ण रूप से व्यक्त करेंगे।
कौन है संत सियाराम बाबा (Who is Sant Siyaram Baba)
Sant Siyaram Baba: संत सियाराम बाबा मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रहते है, उनकी एक झलक पाने के लिए देश ही नहीं विदेशो से भी उनके भकत आते ही रहते है। संत सियाराम बाबा नर्मदा तट पर स्थित भट्याण आश्रम के संत श्री हैं। बाबा भगवन हनुमान जी के परम भक्त है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार सियाराम बाबा का जन्म महाराष्ट्र के मुंम्बई में हुआ था और उन्होंने सातवीं या आठवीं कक्षा तक पढ़ी भी किये है। बाबा जी की इतना ज्यादा उम्र होने के वौजुद भी सियाराम बाबा अपना काम स्वयं करते है और बिना चस्मा के ही राम चरित्रमानस का पाठ करते है और वे अपना भोजन भी स्वयं ही पकाते है।
सातवीं या आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद बाबा ने अपने घर और परिवार छोड़ दिया और फिर वह के लिए हिमालय जाकर तपस्या करने लगे कुछ लोग तो ऐसा भी कहते है की सियाराम बाबा का जन्म आसपास के जिला से होने का दवा करते है। सियाराम बाबा ने नर्मदा घाट की मरम्मत और बारिश से बचने के लिए शेड बनवाने के लिए 2 करोड़ 57 लाख रुपए दान में भी दिए है।
Read More
Winter Arc Rules: Top 10 Rules To Be the Greatest Version of Yourself within 90 Days
Winter Arc Challenge: Meaning, Rules, Duration, Change your life in 90 Days
सियाराम बाबा की उम्र कितनी है (Sant Siyaram Baba Age)
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहने वाले संत सियाराम बाबा की चर्चा सोशल मीडिया फैली हुई है, सोशल मीडिया से जुड़े व्यक्ति बाबा का उम्र को लेकर ज्यादा आश्चर्य चकित है। वैसे देखा जाये तो सियाराम बाबा ने अपने वास्तिवक उम्र के बारे में कुछ बताया तो नहीं है परन्तु उनके भक्तो और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार बाबा जी का उम्र 109 वर्ष हो सकती है।
सोशल मीडिया पर हो रहे दावे की सियाराम बाबा की उम्र 188 साल है वे सब गलत साबित होते जा रहे है, मीडिया रिपोर्ट्स में बाबा की उम्र का अनुमान 109 वर्ष ही बताई जा रही है। परन्तु इतने ज्यादा उम्र होने एक बाद भी बाबा एक तपस्या में लीन थे अस्थानियो लोगो के अनुशार सियाराम बाबा ने 10 सालो तक एक पैर पर खड़े होकर तप किये है और 12 सालों तक मौन व्रत में भी थे।
Visit Our Website for Daily Job Updates, News & More
Join WhatsApp Group | Whatsapp Group |
Latest Government Jobs Notification | Tap Here |
FAQ’s
संत सियाराम बाबा का की उम्र (Sant Siyaram Babab Age) कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार सियाराम बाबा की उम्र 109 वर्ष है।
संत सियाराम बाबा का (Sant Siyaram Baba Address) आश्रम कहाँ है?
नर्मदा किनारे भट्याण बुजुर्ग आश्रम (Gogawan, Madhya Pradesh 451335) में सियाराम बाबा का आश्रम है।