UPSC Me Kitne Subject Hote Hai, Exam Pattern, Subject List in Hindi 2024

UPSC Me Kitne Subject Hote Hai
UPSC Me Kitne Subject Hote Hai

UPSC Me Kitne Subject Hote Hai: हमारे देश के बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे है जो UPSC यानि ‘यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन’ की तयारी लगन के साथ करते है, ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी जो अपने बचपन से ही आईएएस, आईपीएस बनने का सपना देखते है। यदि आप भी UPSC की परीक्षा को पास कर अपने सपने को पूरा करना चाहते है तो आपको इस एग्जाम की तयारी करने के पहले ये पता रहना चाहिए की UPSC के एग्जाम को पास करने में अलग अलग विषयों का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की ‘UPSC में कितने सब्जेक्ट्स होते है’ (UPSC Me Kitne Subject Hote Hai) और साथ ही साथ UPSC की पढ़ाई को पूर्ण करने के लिए कितने खर्च हो सकता है। अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, यदि आप सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो हमारे वेबसाइट akhabarindia.com को सब्सक्राइब कर ले ताकि लेटेस्ट सरकारी जॉब्स का नोटिफिकेशन आपके पास जल्दी पहुंचे।

UPSC Me Kitne Subject Hote Hai

UPSC Me Kitne Subject Hote Hai: UPSC यानि ‘यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन’ के एग्जाम को हमारे देश के दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट हर साल देते है। UPSC के परीक्षा को पास करने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम करना होता है और साथ ही UPSC के एग्जाम को क्लियर करने में अलग अलग सब्जेक्ट्स का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

यदि आप भी UPSC की तैयारी करना चाहते है तो इन सब्जेक्ट्स के बारे में आपको एग्जाम की तयारी करने से पहले ही पता रहना चाहिए की UPSC में कितने सब्जेक्ट्स होते है। वैसे देखा जाये तो UPSC में लगभग 50 से 60 सब्जेक्ट्स होते है और इन सभी सब्जेक्ट्स में से कुछ वैकल्पित और अनिवार्य सब्जेक्ट्स भी होते है।

विज्ञान

  • भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, गणित, और विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाएँ।

सामाजिक विज्ञान

  • इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, और मनोविज्ञान।

वाणिज्य और प्रबंधन

  • अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सार्वजनिक प्रशासन, और प्रबंधन के सिद्धांत।

साहित्य

  • हिंदी, अंग्रेजी, और अन्य भारतीय भाषाओं के साहित्य का अध्ययन।
Join Whatsapp GroupWhatsapp Group
Central & State Government Vacancy NotificationTap Here

Read More

10th के बाद IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye: Salary, Qualification, Age

UPSC Subject List in Hindi

UPSC Subject List in Hindi: UPSC के एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को बहुत ज्यादा पढ़ना पड़ता है और यह एग्जाम प्रीलिम्स और मेंस में बटा होता है। UPSC में 9 अनिवार्य विषय होता है और साथ ही कुछ विषय ऑप्शनल भी होते है तो चलिए प्रीलिम्स और मेंस की सब्जेक्ट्स को एक एक कर जानते है।

UPSC प्रीलिम्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

  • इतिहास
  • भूगोल
  • समाजशास्त्र
  • एनवायरनमेंट
  • रीजनिंग
  • इकोनाॅमिक्स
  • पाॅलिटिकल साइंस
  • जनरल मेंटल एबिलिटी
  • जनरल स्टडीज (करंट अफेयर्स)
  • सामान्य नाॅलेज (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलाॅजी)

UPSC मेंस में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

  • इंग्लिश
  • निबंध
  • नैतिकता
  • एप्टिट्यूड
  • एनवायरोमेंट
  • भारतीय भाषा
  • पाॅलिटिकल साइंस
  • शासन और संविधान
  • सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
  • भारतीय विरासत और संस्कृति
  • भारतीय भूगोल और विश्व भूगोल
  • भारतीय इतिहास और विश्व इतिहास
  • सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध

UPSC का तयारी करने के लिए कितना खर्च आता है?

UPSC की तयारी करने में खर्च कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे कोचिंग फीस, अध्ययन सामग्री, रूम रेंट, आदि। अगर बात करे की UPSC की तयारी करने में कितना खर्च होगा तो (UPSC Me Kitne Subject Hote Hai) मेरे अनुशार ये खर्च लगभग ₹50,000 से ₹2,00,000 या इससे ज्यादा भी हो सकता है परन्तु अधिकतर स्टूडेंट्स का खर्च लगभग यही होता है।

UPSC प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

पेपरपेपर का प्रकारक्वैश्न नंबरमार्क्सअवधि
जनरल स्टडीज 1ऑब्जेक्टिव1002002 घंटा
जनरल स्टडीज 2ऑब्जेक्टिव802002 घंटा

UPSC मेंस एग्जाम पैटर्न

पेपरसब्जेक्टसमयकुल अंक
पेपर 1निबंध3 घंटा250
पेपर 2जनरल स्टडीज 13 घंटा250
पेपर 3जनरल स्टडीज 23 घंटा250
पेपर 4जनरल स्टडीज 33 घंटा250
पेपर 5जनरल स्टडीज 43 घंटा250
पेपर 6ऑप्शनल 13 घंटा250
पेपर 7ऑप्शनल 23 घंटा250

FAQ’s

UPSC में कितने सब्जेक्ट होते है?

UPSC में लगभग 50 से 60 सब्जेक्ट्स होते है और इन सभी सब्जेक्ट्स में से कुछ वैकल्पित और अनिवार्य सब्जेक्ट्स भी होते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top