Air Hostess Kaise Bane: 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बने, सैलरी, कोर्स फीस, योग्यता – सम्पूर्ण जानकारी

Air Hostess Kaise Bane
Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess Kaise Bane: जैसा की आप जानते ही होंगे की क्लास 10 को पास करने के बाद स्टूडेंट्स स्कूल और कॉलेज में एडमिशन के लिए अपने इक्षानुसार अलग अलग स्ट्रीम का चयन करते है। हर स्टूडेंट अपने बचपन से ही कुछ बनने का सपना जरूर देखते है और दसवीं के बाद इस सपने को पूर्ण करने के लिए पहला कदम होता है। वैसे ही आज हम खासकर छात्राओं के लिए एयर होस्टेस बनने के बारे में जानकारी देंगे।

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की ‘एयर होस्टेस कैसे बनते है’ (Air Hostess Kaise Bane) और साथ ही साथ (Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai), एयर होस्टेस की पढ़ाई को पूर्ण करने के लिए कितने खर्च हो सकता है। अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, यदि आप सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो हमारे वेबसाइट akhabarindia.com को सब्सक्राइब कर ले ताकि लेटेस्ट सरकारी जॉब्स का नोटिफिकेशन आपके पास जल्दी पहुंचे।

एयर होस्टेस कैसे बनते है (Air Hostess Kaise Bane)

Air Hostess Kaise Bane: वैसे देखा जाये तो लड़किया विमानन उद्योग में अपना करियर अनेक प्रकार से बना सकती है जैसे पायलट, ग्राउंड स्टाफ, फ्लाइट स्टीवर्ड आदि। यदि आप एयर होस्टेस बनना चाहती है तो आपकी न्यूनतम आयु काम से काम 17 साल होना चाहिए और अधिकतम आयु 26 साल परन्तु ये नियम अलग अलग कंपनियों के अनुशार होता है। सबसे पहले आपको एयर होस्टेस बनने के लिए 12वीं की परीक्षा को पास करना होता है और इसके बाद ही आप एयर होस्टेस बनने का सपना को साकार कर सकती है।

Join Whatsapp GroupWhatsapp Group
Central & State Government Vacancy NotificationTap Here

Read More

10th के बाद IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye: Salary, Qualification, Age

12th Ke Baad Air Hostess Kaise Bane

12th Ke Baad Air Hostess Kaise Bane: चलिए एक एक कर बात करते है की आप 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनेगी:

  • एयर होस्टेस बनने के लिए विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा को पास करना होता है।
  • 12वीं के बाद बाद एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स या पीजी डिप्लोमा को करना होता है।
  • आप 6 महीने से 1 साल तक होने वाले सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकती है।
  • अंग्रेजी और अन्य भाषाओं का ज्ञान होना भी जरूरी होता है।
  • आप इन सभी कोर्स में से किसी भी फील्ड में डिग्री प्राप्त कर एयर होस्टेस बन सकती है।
Air Hostess Kaise Bane
Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess Course in Hindi

  1. Diploma in Cabin Crew Services
  2. Diploma in Aviation and Hospitality Management
  3. Certificate Course in Airline and Travel Management
  4. B.Sc. in Airline and Airport Management
  5. Bachelor’s in Hospitality and Travel Management
  6. Cabin Crew Training Program
  7. Diploma in Travel and Tourism Management

Air Hostess Banne Me Kitna Kharcha Aata Hai

Air Hostess Banne Me Kitna Kharcha Aata Hai: एयर होस्टेस बनने के लिए विभिन्न प्रकार का खर्च होता है जैसे कोर्स फीस, हॉस्टल फीस, ट्रेनिंग फीस, आदि। यदि डिप्लोमा कोर्स की बात करे तो इन कोर्स को करने में आमतौर पर 50,000 से 2,00,000 रुपये तक लग जाता है जबकि कुछ सरीफिकेटे कोर्स 20,000 से 1,00,000 रुपये के बीच में भी हो जाता है। ट्रेनिंग के दौरान आपके ऊपर जितने भी खर्चे होते है उसे आपने पॉकेट से ही देना पड़ता है। अतः मेरे अनुशार आपको एयर होस्टेस बनने में लगभग 5 से 10 लाख का खर्च को उठाना ही पड़ता है।

एयर होस्टेस की सैलरी कितना होता है? (Air Hostess Salary Per Month)

Air Hostess Salary Per Month: यदि एयर होस्टेस की सैलरी की बात करे तो ये सैलरी अलग अलग एयरलाइन के अनुशार होता है जो भिन्न भी हो सकती है। शुरुआती समय में एयर होटेस की सैलरी लगभग 25,000 से 40,000 रुपये तक की होती है जो बाद में कुछ सालो के अनुभव के बाद सैलरी 40,000 से 80,000 रुपये प्रति माह भी हो सकती है। जबकि जो सीनियर एयर होस्टेस या फ्लैग अटेंडेंट होती है उनकी सैलरी 80,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये या इससे अधिक भी हो सकती है।

FAQ’s

एयर होस्टेस (Air Hostess Height) बनने के लिए कितना हाइट होना चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए काम से काम 5 फीट 2 इंच का हाइट होना अनिवार्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top