PGDCA Course Details in Hindi: Full Form, Fees, Duration, Subject List, Syllabus 2024 & More- Read Now

PGDCA Course Details in Hindi
PGDCA Course Details in Hindi

PGDCA Course Details in Hindi

PGDCA Course Details in Hindi: आज के इस आर्टिकल में हम आपको PGDCA कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएंगे, आपको यह पता रहना चाहिए की PGDCA एक कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स है जो की कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स में आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डेटाबेस प्रबंधन, आदि विभिन्न विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। यदि आप भी आईटी के क्षेत्र में है (PGDCA Course Details in Hindi) और यह कोर्स करना चाहते है तो आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उद्योग में अपना करियर को बना सकते है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की PGDCA का फुल फॉर्म क्या है, PGDCA Kya Hota Hai, PGDCA कितने साल का होता है, पीजीडीसीए कोर्स में कितने सब्जेक्ट्स होते है, इस कोर्स की फीस कितना होता है और इस कोर्स का सिलेबस क्या है। यदि आप सरकारी भर्ती में भी रूचि रखते है और आप सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो हमारे वेबसाइट akhabarindia.com को सब्सक्राइब कर ले ताकि लेटेस्ट सरकारी जॉब्स का नोटिफिकेशन आपके पास जल्द पहुंचे।

PGDCA Kya Hota Hai

PGDCA Kya Hota Hai: PGDCA यानि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, यह एक कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा कोर्स है यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आप के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन पास होने चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद आप अपना करियर आईटी के क्षेत्र में बना सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर आदि विकल्पों में आपको नौकरी करने का अवसर प्रदान होता है।

Join Whatsapp GroupWhatsapp Group
Central & State Government Vacancy NotificationTap Here

Read More

Bajaj Pulsar N125 Upcoming Bike New Feature, Price and Colour

Sarkari Teacher Kaise Bane: Qualification, Salary & More About PGT/ TGT Teachers

PGDCA Full Form in Hindi

PGDCA का फुल फॉर्म ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन

P- Post

G-Graduate

D- Diploma in

C- Computer

A- Application

PGDCA Kitne Saal Ka Hota Hai

PGDCA Kitne Saal Ka Hota Hai: यदि आपने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूर्ण कर लिया है और आप अपना करियर आईटी के फील्ड में अस्थापित करना चाहते है तो PGDCA यानि ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन’ का कोर्स को पूर्ण कर, आप आईटी के क्षेत्र मे अलग अलग नौकरिया प्राप्त कर सकते है। इस कोर्स को कम्पलीट करने यानि ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन’ को सिर्फ एक साल में किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से पूरा कर सकते है।

PGDCA Me Kitne Subject Hote Hai

PGDCA Me Kitne Subject Hote Hai: पीजीडीसीए कोर्स में लगभग 8 से लेकर 12 सब्जेक्ट्स यानि विषय होते है जो हर कॉलेज के हिसाब से थोड़ा बहुत अलग हो सकते है तो चलिए जानते है PGDCA में कितने सब्जेक्ट्स होते हैं:

  1. Fundamentals of Computer
  2. Programming in C/C++
  3. Database Management Systems
  4. Software Engineering
  5. Web Development
  6. Data Structures
  7. Operating Systems
  8. Networking
  9. Java Programmig
  10. Digital Electronics
  11. Intenet Technology
  12. Project Work (Practicals)

PGDCA Ki Fees Kitni Hai

PGDCA Ki Fees Kitni Hai: पीजीडीसीए कोर्स को करने के लिए फीस की बात करे तो फीस कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज के हिसाब से फीस vary कर सकता है। आमतौर पर गवर्नमेंट कॉलेजों में पीजीडीसीए कोर्स में लगभग 10,000 से लेकर 30,000 रूपये तक फीस होता है और वही प्राइवेट कॉलेजों में पीजीडीसीए कोर्स में लगभग 30,000 से लेकर 1,00,000 रूपये तक भी हो सकता है। परन्तु कुछ कॉलेजों में एडिशनल फीस भी होते है जैसे एग्जाम फीस, रजिस्ट्रेशन फीस आदि।

  • Government Colleges: Rs.10,000/- to Rs. 30,000/- (Approx)
  • Private Colleges: Rs. 30,000/- to Rs.1,00,000/- (Approx)

PGDCA Syllabus in Hindi

1st Semester (Subjects Name)2nd Semester (Subjects Name)
Fundamentals of Information TechnologyVisual Basics
‘C’ ProgrammingBasic Java
Soft SkillsDatabase Management System
Data Structure & AlgorithmsSoftware Engineering & Business Process
Principles & Practices of ManagementOracle
Principles & Practices of Management Organizational BehaviourWeb Designing
PracticalPractical

FAQs

PGDCA कोर्स कितना साल लगता है?

PGDCA यानि ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन‘ को करने में एक साल का समय लगता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top