
Assistant Section Officer in Hindi
Assistant Section Officer in Hindi: यानि ‘सहायक अनुभाग अधिकारी’, (ASO Kaise Bane) यह एक ऐसा सरकारी पद है जो सेक्शन अफसर के नेतृत्वा में काम करता है। यदि आप भी ASO बनना चाहते है तो आपको ये पता रहना चाहिए की इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति प्रशासनिक कार्यों, फाइलों के प्रबंधन, और विभिन्न विभागों के बीच में समन्वय मदद करते है। यानि असिस्टेंट सेक्शन अफसर IFS (Indian Foreign Service, जो UPSC एग्जाम के बाद चयन होते है) ऑफिसर के अंडर काम करते है।
यदि आप ‘सहायक अनुभाग अधिकारी’ बनना चाहते है तो आपको यह जाना चाहिए की (ASO Full Form in Hindi) क्या होता है, ASO कैसे बनते है आदि अतः आज की आर्टकिले में इन सब विषयों पर आपसे जानकारी साझा करेंगे। यदि आप सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो हमारे वेबसाइट akhabarindia को सब्सक्राइब कर ले ताकि लेटेस्ट सरकारी जॉब्स का नोटिफिकेशन आपके पास जल्दी पहुंचे।
ASO Kya Hota Hai
ASO Kya Hota Hai: ASO एक सरकारी पद है जो की मंत्रिमंडल और सरकारी विभागों में सेक्शन अफसर या IFS अफसर के अंडर प्रशासनिक कार्यों, फाइलों के प्रबंधन, और विभिन्न विभागों के बीच में समन्वय मदद करते है। ASO का मुख्यतः कार्य फाइलों को सँभालने से तथा जरुरी दस्तावेजों को तैयार करने से होता है।

Join Whatsapp Group | Whatsapp Group |
Central & State Government Vacancy Notification | Tap Here |
ASO Full Form in Hindi
ASO Full Form in Hindi: ASO का फुल फॉर्म Assistant Section Officer यानि ‘सहायक अनुभाग अधिकारी’ होता है जो भारत के अलग अलग मंत्रालयों और विभागों में कार्यरीत होते है।
A- Assitant (सहायक)
S- Section (अनुभाग)
O- Officer (अधिकारी)
Read More
UPSC Me Kitne Subject Hote Hai, Exam Pattern, Subject List in Hindi 2024
Sarkari Teacher Kaise Bane: Qualification, Salary & More About PGT/ TGT Teachers
ASO Kaise Bane
ASO Kaise Bane: Assistant Section Officer यानि ‘सहायक अनुभाग अधिकारी’ बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन डिग्री को हासिल करना होता है। डिग्री प्राप्त होने के बाद आपको SSC जो की ASO पद के लिए कर्मचारी चयन आयोग है, SSC द्वारा CGL के परीक्षा में सम्मलित होना होता है (Assistant Section Officer in Hindi) और इस एंट्रेंस एग्जाम में पास होना होता है और साथ ही साथ आपको मानसिक रूप से स्वस्थ भी होना होता है।
- Having a Degree in Graduation
- Apply for the SSC CGL Entrance Exam
- Score Good marks in CGL
ASO Salary Per Month
ASO Salary Per Month: ASO अफसर की सैलरी की बात करे तो लगभग एएसओ अफसर का ऑन हैंड सैलरी 75,658 होता है और साथ ही साथ प्रत्येक एएसओ अफसर को भारत सरकार द्वारा NPS भी दी जाती है जिसका रकम लागबहग 8,250 रूपये होते है यानि एक (assistant officer in hindi) अफसर का एक माह का सैलरी लगभग 83,000 रूपये होता है।
FAQs
CSIR Assistant Section Officer Salary?
सीएसआईआर अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के सैलरी लगभग Rs. 47,600/- से Rs. 1,51,100/- के बीच में होता है।
SSC CGL Assistant Section Officer Salary?
एसएससी सीजीएल अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के सैलरी लगभग Rs. 44,900/- से Rs. 1,42,400 के बीच में होता है।
ASO Salary in Odisha?
अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर की सैलरी ओडिशा में लगभग Rs. 9,400/- से Rs. 34,800/- के बीच में होता है।
SSC Assistant Section Officer Salary?
एसएससी अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के सैलरी लगभग Rs. 44,900/- से Rs. 1,42,400 के बीच में होता है।
ASO Salary in Maharashtra?
अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के सैलरी महाराष्ट्र में लगभग Rs. 38,600/- से Rs. 1,22,800 के बीच में होता है।
DDA ASO Salary?
डीडीए अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के सैलरी लगभग Rs 44,900/- से Rs. 70,500/- के बीच में होता है।
OPSC Assistant Section Officer Salary?
ओपीएससी अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर की सैलरी लगभग Rs. 9,400/- से Rs. 34,800/- के बीच में होता है।
High Court Assistant Section Officer Salary?
हाई कोर्ट अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर की सैलरी लगभग Rs.35,400/- से Rs. 1,12,400/- के बीच में होता है।
ASO full form in hindi
ASO यानि ‘सहायक अनुभाग अधिकारी।