Best Course For Girls After 12: Science, Commerce, Arts, Government Jobs, पूरी जानकारी

Best Course For Girls After 12: यदि आप अपनी 12 के परीक्षा में उत्रिन होने के बाद कोर्स का चयन करने में झिझक रही है तो इस आर्टिकल में Best Course For Girls After 12 के बारे में बिस्तार से बताया गया है। यदि आप के मन में किसी भी प्रकार के विविदा कोर्स को ले कर या अपने भविष्य को ले कर है तो हम इस आर्टिकल से हर संभव प्रयास करेंगे की आप अपने लिए Best Course After 12 का चयन ईक्षा के अनुशार से कर सकती है।

वैसे तो करियर ऑप्शन चुनने का निर्णय व्यक्तिगत होता है लेकिन आज हम आपको कुछ सुझाव देंगे जैसे 12वीं के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है या 12वीं के बाद लड़किया क्या-क्या कर सकती है, चाहे वो 12वीं में Science, Commerce and Arts की छात्रा रह चुकी है जिससे आप अपने लिए best करियर ऑप्शन चुन सकती है।

लगभग भारत के सारे राज्य में 10वी और 12वी का result घोसित हो चूका है। छात्रों को साल भर की मेहनत का फल मिल चुका है और अब वक्त है छात्रों को आगे की राहें चुनने का, वे राहें जो उनके भविष्य की दिशा और दशा तय करेंगी, इसलिए ये फैसला छात्रों को सोच समझ कर लेना बेहद जरूरी है। हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे कोर्स की बात करेंगे जो अपने सायद ही सुना हो और आप इस कोर्स को करने के बाद आप अपने Interest के अनुशार करियर को बना सकती है।

अतः आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Best Course For Girls After 12, Best Course For Science, Best Course For Commerce, Best Course For Arts, Best Government Jobs for Girls इस सब विषयो पे आपको जानकारी देंगे।

Best Course For Science:

Best Course For Science: 12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन-सा फील्ड बेस्ट है,जिसे आप अपने करियर के रूप में चुन सकती है।

Best Course For Science
Best Course For Science
  • Engineering: कुछ व्यक्ति के अनुशार लड़कियों को इंजीनियरिंग के फील्ड में रूचि नहीं होता, ऐसा उन्हें लगता है परन्तु ठीक इसका विपरीत है। जब से इंजीनियरिंग फील्ड में कंप्यूटर साइंस और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का दौर आया है, लड़किया इस फिल्ड में अपने करियर का चयन कर रही है और लड़कियों को इंजीनियरिंग फील्ड में इंट्रेस्ट बढ़ता ही जा रहा है।
    • कंप्यूटर साइंस के अलावा भी अन्य कोर्स जैसे BioMedical Engineering, Biotechnology, Agritechnology, Aerospace Engineering आदि में भी अपनी रूचि जाहिर कर रही है।
    • कुछ अन्य कोर्स जिसमे आप अपने इंटरेस्ट के अनुशार चयन कर उसे 12वी के बाद कर सकते है जैसे B.Sc. Courses, B.C.A, B.Arch,  Bachelor of Interior design , B.B.A, Commercial Pilot training आदि।
  • Medical:
    • यदि आप ने 12वी में बायोलॉजी से साइंस लिया हे तो आप भी अपना करियर विभिन प्रकार के कोर्स जैसे MBBS, BDS, B.Pharmacy, B.A.M.S, Pharm.D, B.Sc. Nursing, B.H.M.S आदि कोर्स को चयन कर के आप 12वी के बाद आप ग्रेजुएशन कर सकती है।
    • MBBS से तो लड़कियों का खाश तौर पर लगाव रहता है, आज के इस समय में लड़किया सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि इंजीनियरिंग के साथ-साथ कई अन्य फील्ड में भी अपना दबदबा बना रही है।

Best Course For Commerce:

Best Course For Commerce: जिन छात्रों ने 12वी की परीक्षा को commerce से पास किया है, उनके लिए Best Course For Girls After 12 की कुछ प्रमुख कोर्स जैसे CA (Chartered Accountant), BBA, MBA, BBA LLB, Bachelor’s in Economics, Accounting & Finance आदि जिसमे में आप अपनी interest के अनुशार चयन कर इसे अध्यन कर सकती है और अपने करियर को आगे बढ़ा सकती है।

Best Course For Commerce
Best Course For Commerce

Best Course For Arts:

Best Course For Arts: 12वीं में Arts से पास होने के बाद बहुत स्टूडेंट दुभिदा में रखते है की वे 12वीं के बाद क्या करे जिसे उनका भविष्य बेहतरीन रहे, तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से स्टूडेंट्स की इन्ही परेशानियों को ध्यान में रखकर करियर के लिए कुछ कोर्स बता रहे है जिससे आप का भविष्य बहेतरीन हो। Best Course For Girls After 12 फॉर आर्ट्स कुछ प्रमुख कोर्स जैसे- Bachelor of Fine Arts, Bachelor’s in Journalism, Bachelor of Fashion Designing अन्य कोर्स अपने इंटरेस्ट के अनुशार चुन के अपना भविष्य को शवार सकते है।

Best Government Jobs for Girls:

Best Government Jobs for Girls: यदि आपका इंटरेस्ट Government जॉब्स में है तो आप 12वी के ठिक बाद ही इसकी तैयारी कर सकते है, कुछ ऐसे Government जॉब्स जिसमे खासकर लड़कियों का ज्यादा रूचि होती है जैसे-

Best Government Jobs for Girls
Best Government Jobs for Girls
  • महिलाओं के लिए बैंक पीओ और क्लर्क नौकरियां,महिलाओं के लिए रेलवे की नौकरियां , महिला उम्मीदवारों के लिए SSC नौकरियां, UPSC, महिलाओं के लिए डिफेंस नौकरियां इन जैसे अनके Governmet जॉब्स जिसमे लड़किया अपने interest के अनुशार इसका चयन कर सकती है।
  • यदि आप UPSC की तयारी करना चाहती है तो इसके लिए आपको Graduation किसी भी फील्ड से करने की आवकश्यता है। UPSC के द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न पद उपलब्ध हैं, इसके अलावा UPSC के तहत IAS, IFS और IPS जैसी विभिन्न सिविल सेवा नौकरियां उपलब्ध हैं और इसमें अच्छी सैलरी और प्रतिष्ठित भी हैं ।

कुछ ऐसे Best Government Jobs for Girls जिसे आप 12 के बाद ही कर सकती है वो कुछ इस प्रकार से है-

Best Government Jobs for Girls

लड़कियों के लिए ये कोर्स हैं बेस्ट: शॉर्ट टर्म हैं कोर्स, लेकिन उपयोगिता है लम्बी:

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग (Diploma in Beauty Culture & Hair Dressing): लड़कियों को इस कोर्स के बारे में जान के बेहद ही ख़ुशी होगी की ये कोर्स लड़किया 6-12 महीने में पूरा कर सकती है। लड़किया तो सजने-सवारने में माहिर तो होती ही है साथ में ही एक दूसरे को सजाने-सवारने में भी बेहद उत्सुक होती है। इस के अनुशार डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग (Diploma in Beauty Culture & Hair Dressing) लड़कियों के लिए काफी ज्यादा पसंदिता शार्ट-टर्म कोर्स और उपयोगी है। सारे मेकओवर आर्टिस्ट ये कोर्स ऑफर करते हैं।

डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (Diploma in Hospitality Management): लड़कियों के लिए यह एक काफी अच्छा करियर विकल्प है और इस कोर्स को करने से एक अच्छा करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी। इस क्षत्र से सम्बंधित किसी भी पद की यदि हम बात करें तो हमेशा लड़कियों को ज्यादा पसंद किया जाता है। चाहे हम बात रिसेप्शनिस्ट की करें या मेनेजर की या एग्जीक्यूटिव की, लड़कियों को डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में फर्स्ट कैंडिडेट के रूप में रखा जाता है।

कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Cosmetology): यह कोर्स ब्यूटी और स्किन केयर से सम्बंधित एक शॉर्ट टर्म प्रैक्टिकल कोर्स है, जिसे लड़किया 10वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद क्र सकती है। ये कोर्स 6-12 महीने में पूरा हो जाता है। ये कोर्स लड़कियों के लिए सबसे पॉपुलर कोर्सेज में से एक है।

Course NameDuration
Diploma in Drawing and Painting6-12 months
Diploma in Home Science12-24 months
Photography Fundamentals1 month
Personal Finance Management1-2 months
Yoga and Meditation1-2 months
Creative Writing2-3 months
Graphic Design Basics1-2 months
Basic Self-Defense1 month
Nutrition and Wellness1-2 months
Introduction to Psychology2-3 months
लड़कियों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (Diploma in Fashion Designing): फैशन के मामले में लड़किया-लड़को से ज्यादा अच्छी होती है। ये कोर्स लड़कियों की पसंदिता कोर्स है यदि आप की पसंद फैशन में ज्यादा है तो आप बिना झिझके इस कोर्स में अपना करियर को बना सकती है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए 12 महीने लगते है।

डिप्लोमा इन कटिंग एंड टेलरिंग (Diploma in Cutting and Tailoring): यह भी एक शार्ट टर्म कोर्स है ज्यादातर लड़किया इसे 12 के बाद करती है, इस कोर्स को पूरा करने के लिए 6 महीने लगते है परन्तु कुछ NGO, सरकारी ITI और निजी संस्थाएं इस फील्ड को पूरा करने में 6 महीने से लेकर एक साल का डिप्लोमा कराती हैं।

यह भी पढ़े।

Rajasthan General Knowledge 2024: राजस्थान सामान्य ज्ञान विशेष 2024

Nalanda University in Rajgir: नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top