Best smartphone buying guide in 2024:नया फोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

Best smartphone buying guide in 2024: आज के इस आधुनिक युग में स्मार्टफोन का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यदि आप सोच रहे है की, नया फ़ोन लेना आसान है तो आप गलत भ्रम में है। हमारे जीवन में फ़ोन का उपयोग बहुत से कार्य को करने में आसान बनता है, जैसे की फोटो खींचना, मूवीज और टीवी शो देखना, ईमेल करना, कॉल करना आदि जैसे महत्तपूर्ण काम को करने में आसान बनता है। चीन के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए सबसे बड़ा बाजार भारत में ही है। कुछ लोग ऐसे भी होते है की वे स्मार्टफोन जल्दीबाजी में खरीद लेते है। जब तक फ़ोन नया रहता है तब तक फ़ोन में कोई दिकत नहीं आती परन्तु कुछ महीने के बाद ही उजर्स को स्मार्टफोन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।यदि आपके साथ भी ऐसे ही परेशानियो से दुविधा हो रही है तो आज हम इस निबंध में कुछ बातो को ध्यान से समझेंगे जिससे आपको Best smartphone buying guide in 2024 के लिए कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Best Android phone in 2024:

Best Android phone in 2024: इस साल में बहुत सारी कंपनियों ने अपना-अपना स्मार्टफोन लांच किया है लेकिन हम बात उन स्मार्टफोन की करेंगे जो इस साल में अभी तक Best Android phone in 2024 है।

(1.) सबसे पहला स्मार्टफोन जो सैमसंग कंपनी के द्वारा निर्मित है,जो इस साल में अभी तक सबसे अच्छा स्मार्टफोने है, उसका नाम Samsung Galaxy S24 Ultra है । अब हम Samsung Galaxy S24 Ultra specifications, review, price in india, release date की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार से है,यदि हम Samsung Galaxy S24 Ultra Review की बात करे तो यह फ़ोन अपने स्मार्ट लुक, शानदार डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रदर्शन और अपने कैमरा सेटअप से प्रभावित करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra
Samsung Galaxy S24 Ultra
SpecificationsDetails
Display6.8 inches, Dynamic AMOLED 2X, 1440 x 3200 pixels
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
RAM12GB or 16GB
Storage256GB/ 512GB/ 1TB
Rear CameraQuad – 108MP (wide), 12MP (periscope telephoto), 12MP (ultrawide), 2MP (depth)
Front Camera40MP (wide)
Battery-Backup5,000mAh
Operating-SystemAndroid-13
Release Date24 जनवरी 2024
Price in India₹ 129,999
Smarphone-NameSamsung Galaxy S24 Ultra
Best smartphone buying guide in 2024

(2.) यदि हम दूसरे नंबर पर आने वाली इस साल की सबसे अच्छी स्मार्टफोन की बात करे तो वे Google Pixel 8 Pro है। अब हम Google Pixel 8 Pro specifications, review, price in india, release date की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार से है, यदि हम Google Pixel 8 Pro Review की बात करे तो Google Pixel 8 Pro का डिज़ाइन बिल्कुल नया है जिससे ये अपने चपटे रियर पैनल और नए डिस्प्ले के कारण अधिक आकर्षक दिखता है। यही फ़ोन apne IP68 रेटिंग को बरकरार रखता है और वायरलेस चार्जिंग फीचर को भी प्रदान करता है। इस फ़ोन में Google का Tensor G3 प्रोसेसर है। बैटरी लाइफ बिलकुल पिछले मॉडल की तरह ही है और पिछले मॉडल की तरह इसका कैमरा प्रदर्शन भी है।

google pixel 8 pro
Google Pixel 8 pro
SpecificationsDetails
Display6.7 inches, LTPO OLED, 1440 x 3200 pixels
ProcessorGoogle Tensor 3
RAM8GB or 12GB
Storage128GB / 256GB
Rear CameraTriple – 50MP (wide), 12MP (periscope telephoto), 12MP (ultrawide)
Front Camera12MP (wide)
Battery-Backup5,000mAh
Operating-SystemAndroid 13
Price in India₹ 98,9999
Release Date4 अक्टूबर 2023
Smarphone-NameGoogle Pixel 8 Pro
Best smartphone buying guide in 2024

(3.) और अंत में OnePlus का OnePlus 12 भी इस साल का एक बेहतरीन फ़ोन साबित होता है । अब हम OnePlus 12 specifications, review, price in india, release date की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार से है,यदि हम OnePlus 12 Review की बात करे तो यह फ़ोन अपने स्मार्ट लुक, शानदार डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रदर्शन और अपने कैमरा सेटअप से प्रभावित करता है।

Oneplus 12
Oneplus 12
SpecificationsDetails
Display6.8 inches, Fluid AMOLED, 1440 x 3216 pixels
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM8GB/ 12GB/ 16GB
Storage128GB/ 256GB/ 512GB
Rear CameraQuad – 108MP (wide), 50MP (ultrawide), 8MP (telephoto), 2MP (depth)
Front Camera32MP (wide)
Battery-Backup5,000mAh
Operating-SystemOxygenOS based on Android 13
Release Date23 जनवरी 2024
Price in India₹ 64,999
Smarphone-NameOnePlus 12
Best smartphone buying guide in 2024

Best smartphone buying guide in 2024: नया फोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

Best smartphone buying guide in 2024: यदि आप भी एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते तो आप इन 5 बातों का जरूर ध्यान रख सकते है नहीं तो नया फ़ोन लेने के बाद आपको अपने फ़ोन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।ये 5 प्रमुख बाते कुछ इस प्रकार से है:

(1.) Display Quality: नया स्मार्टफोन लेते समय आप जो फ़ोन लेने की सोच रहे है , सबसे पहले उस फ़ोन का display के बारे में आपको अच्छे तरीके से जानकारी होनी चाहिए, संक्षेप में आपको फ़ोन का Display Quality देखना होगा की ये फ़ोन आपके आँखो के ऊपर कितना असर करता है, यदि आप इसको अच्छे से जाँच नहीं करेंगे तो ये आपके घर-परिवार में रहने वाले छोटे बच्चों के आँखो को खराब कर सकता है।

(2.) Battery-Backup: यदि आप अपने काम- काज में बयस्त रहते है तो आपको अपने स्मार्टफोन में ज्यादा बैकअप की जरूरत होगी। जब आप फ़ोन लेने की सोचे तो एक बार जरूर battery की backup कितना है उसके ऊपर भी ख्याल रखे जिससे आपको स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने की आवश्क्यता नहीं होगी और आप अपने काम कार्य में डिस्टर्ब नहीं होंगे।

(3.) Processor:आपको स्मार्टफोन लेते समय स्मार्टफोन की Processor के बारे में भी जानना जरुरी होता है। यदि हम snapdragon Processor की बात करे तो ये processor जिस फ़ोन में है वे फ़ोन भारी उपयोगकर्ताओं जैसे की गेम खेलते हैं, वीडियो स्ट्रीम करते हैं और वीडियो और दस्तावेजों को ऑनलाइन संपादित करते हैं, ये उनके के लिए निर्बाध मल्टीटास्किंग के रूप में सक्षम है।और वही mediatek processor वाले मोबाइल उपकरण हल्के उपयोगकर्ताओं को संतुष्ट करते है , जो अपने फोन के साथ यह सब भारी-भरकम काम नहीं करते हैं।

(4.) RAM: अब जब हमने स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात कर ही लिया है तो, जो प्रदर्शन के मुख्य पहलुओं में से एक सबसे महत्वपूर्ण अंश है RAM अब हम इसकी बात करेंगे। हमें रैम के बारे में भी नहीं भूलना चाहिए। स्मार्टफोन में रैम के साथ सामान्य नियम यह है कि “अधिक रैम हमेशा बेहतर होती है, क्योंकि रैम या रैंडम एक्सेस मेमोरी का उपयोग मल्टी-टास्किंग के लिए किया जाता है ।आजकल, हम देखते हैं कि 6 या 8 जीबी रैम सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए मानक है और कहा जाता है कि साल (2020) नए आने वाले आईफोन में भी 6 जीबी रैम होग। इसलिए, यदि आप 8GB रैम या उससे अधिक वाला कोई भी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो अगले 2-3 वर्षों के लिए आपके लिए अच्छा ही साबित होगा।

(5.) Camera: यदि आपको स्मार्टफोन से सेल्फी या फोटोग्राफी का शौख है तो आपको स्मार्टफोन लेते समय फ़ोन की Camera की डिटेल पर भी गौर करना चाहिए, जितना अच्छा कैमरा की quality होगी उतना ही अच्छा आपको अपने स्मार्टफोन में सेल्फी या फोटो की quality मिलेगी।

अतः आप इन 5 बातों को नया स्मार्टफोन खरीदते समय जरूर ध्यान रख सकते है जिससे आपको फ़ोन लेते वक़त आसानी होगी।

यह भी पढ़े।

Also Read :Manjummel Boys Real Story : सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
Also Read : How To Watch Web Series for Free in 2024: फ्री में वेब सीरीज कैसे देखें
Also Read : Yamaha YZF R3 Review, Price, Features, Specs, Mileage

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top