BMC Clerk Recruitment 2024, कार्यकारी सहेयक के लिए कुल 1846 पदों पर अधिसूचना जारी

BMC Clerk Recruitment 2024: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) ने अपने अधिकारित वेबसाइट पर कुल 1846 पदों के रिक्तियों के लिए भर्ती जारी किया है जिसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन अधिकारित वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में दिलचस्पी रखते है वे ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर इसको अप्लाई कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप को बताएंगे की BMC Clerk Recruitment 2024 के लिए शिक्षा योग्यता (Education Qualification) क्या है, आयु सीमा (Age Limits) क्या है, महत्वपूर्ण तिथियाँ और लिंक्स(Important dates and Links) क्या है, चयन प्रक्रिया (Selection Process) क्या है तथा आवेदन कैसे करे (How to Apply) आदि के बारे में जानकारी देंगे।

BMC Clerk Recruitment 2024 Overview

Organization NameBrihanmumbai Municipal Corporation (BMC)
Post NameExecutive Assistant (Clerk)
Vacancies1846
SalaryRs. 25,000/- to Rs. 81,100/-
Mode of ApplyOnline
Job LocationMumbai
Official Websitehttps://www.mcgm.gov.in/
BMC Clerk Vacancy 2024

यह भी पढ़े

Indian Bank Vacancy 2024 कुल 300 पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

NPCIL Vacancy 2024 कुल 279 पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

GAIL PwBD Vacancy 2024 कमाए हर महीने 1.5 लाख तक, जाने कैसे करे अप्लाई

Pashu Paricharak Bharti Exam Date 2024 के लिए अधिसूचना जारी

शिक्षा योग्यता (Education Qualification for BMC Clerk Recruitment 2024)

BMC Clerk Recruitment 2024 की शिक्षा योग्यता की बात करे तो जो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारवीं की परीक्षा पास किया हो, किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीटूशन से ग्रेजुएशन को पास किया हो और साथ ही साथ कंप्यूटर में जानकारी हो वैसे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एलिजिबल है।

Post NameQualificationNo. of Vacancy
Executive Assistant (Clerk)Passed 12th + Computer Knowledge1846

BMC Clerk Vacancy 2024

CategoriesNo. of Vacancy
General506
EWS185
OBC452
SC142
ST150
SEBC185
Others226
Total1846
BMC Clerk Vacancy 2024

आयु सीमा (Age Limits for BMC Clerk Recruitment 2024)

BMC Clerk Recruitment 2024 की आयु सीमा की बात करे तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्ये है और अधिकतम आयु 38 से ज्यादा नहीं होना चाहिए परन्तु अलग अलग समुदाय से आने वाले उमीदवारों को आयु सीमा में छूट भी है जो निचे एक टेबल में category बताया गया है।

Name of PostAge Limit
Executive Assistant (Clerk)18 to 36 Years
Age Limit as on14/08/2024
BMC Clerk Vacancy 2024

Relaxation in Upper Age Limit for BMC Clerk Bharti 2024

CategoryUpper Age Relaxation
SC/ST43 Years
Orphans43 Years
PwBD45 Years
Ex-Serviceman45 Years
BMC Clerk Bharti 2024
BMC Clerk Vacancy 2024
BMC Clerk Vacancy 2024

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important dates for BMC Clerk Recruitment 2024)

विवरणतिथि
अधिसूचना तिथि (Notification)August 2024
प्रारंभ तिथि (Starting Date)20th August 2024
अंतिम तिथि (Last Date)09th September 2024
परीक्षा तिथि (Exam Date)Very Soon
BMC Clerk Recruitment 2024

Important Links for BMC Clerk Recruitment 2024

विवरण (Detail)लिंक (Important Links)
BMC Clerk Vacancy 2024 NotificationRead Notification
BMCOfficial Website
Registration FormClick Here
BMC Clerk Vacancy 2024

चयन प्रक्रिया (Selection Process for BMC Clerk Recruitment 2024)

BMC Clerk Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया अलग अलग स्टेज में है, सबसे पहले स्टेज में उम्मीदवार को ऑनलाइन टेस्ट के लिए शामिल होना पड़ेगा जिसमे उम्मीदवार से 100 मार्क्स का question पूछा जाता है और समय भी 100 मिनट दिया जाता है। इस परीक्षा को देने के बाद उम्मीदवार का नाम मेरिट लिस्ट में आने के बाद उसका इस भर्ती में चयन हो जाता है।

  • Written Examination
  • Typing Test
  • Document Verification

Exam Pattern for BMC Clerk Vacancy 2024

SubjectsNo. of QuestionsMarksDuration
Marathi Language & Grammar2550
English Language & Grammar2550
General Knowledge2550
Intellectual Test2550
Total100200100 minutes
Exam Pattern for BMC Clerk Vacancy 2024

आवेदन शुल्क (Application Fees for BMC Clerk Recruitment 2024)

BMC Clerk Recruitment 2024 उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैंडिडेट के लिए Rs. 1000/- और अन्य कैंडिडेट के लिए Rs. 900/- रखा गया है।

CategoryFees
General/EWS CandidatesRs. 1000/-
SC/ST/Others CandidatesRs. 900/-
BMC Clerk Recruitment 2024

आवेदन कैसे करे (How to Apply for BMC Clerk Recruitment 2024)

Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे भरे निचे स्टेप बाई स्टेप डिटेल दिया गया है अतः इसे ध्यान से जरूर पढ़े।

  • Step-1 सबसे पहले आपको के BMC के अधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step-2 वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Career” सेक्शन में जाके BMC Clerk Recruitment 2024 ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Step-3 फिर आपको वह एक अकाउंट बनाना होगा और अपने यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना होगा।
  • Step-4 इसके बाद आपको अपना बेसिक डिटेल फील करना होगा और अपने डाक्यूमेंट्स, फोटो अन्य दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा।
  • Step-5 आवेदन को सब्मिट करने के पहले इसे ध्यान से पढ़ ले की कोई जानकारी गलत तो नहीं है सब ठीक रहने के बाद आप इस आवदेन को सबमिट कर दे।
  • Step-6 फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट जरूर निकल ले।

FAQ’S

BMC Clerk Vacancy 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

BMC Clerk Recruitment 2024 के भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2024 है।

BMC Clerk Vacancy 2024 के लिए आवेदन के लिए प्रारंभिक तिथि क्या है?

BMC Clerk Recruitment 2024 के भर्ती के लिए आवेदन का प्रारंभिक तिथि 20 अगस्त 2024 से है।

BMC Clerk Bharti 2024 के लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है?

BMC Clerk Bharti 2024 के लिए क्लर्क के पोस्ट पर मुंबई में 1846 पदों पर भर्ती निकला है जिसका आवेदन 20 अगस्त से लेकर 08 सितम्बर तक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top