CHO kya hota hai,CHO kaise bane? Salary, Age, Qualification पूरी जानकारी

CHO kaise bane आखिर कार CHO kya hota hai, यदि आप इस के बारे में जानने के लिए उत्सुक है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम कोशिश करेंगे की आपको इस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जा सके तथा आप इस आर्टिकल की माध्यम से अच्छे से समझ सकते है की CHO kya hota hai, CHO की Salary kitni होती है, CHO kaise bane, आपके पास ऐसी कौन सी qualifications की आवश्य्कता होनी चाहिए, क्या CHO बनने के लिए पहले आपको डॉक्टर बनना पड़ेगा, या फिर किसी और डिग्री के साथ CHO बन सकते हैं आदि।

जैसे की हम सब जानते है की नर्सिंग में करियर बनाने के बहुत ही विकल्प है और इस के साथ-साथ नर्सिंग की कई अन्य वैकेंसी भी निकलती रहती हैं। अतः इस के अंतर्गत ही CHO की वैकेंसी भी निकलती है जिसमे आप अप्लाई करके अच्छी नौकरी पा सकते हैं। यदि आप भी इस भर्ती के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

CHO kya hota hai?

CHO kya hota hai: यदि आप सार्वजनिक स्वास्थ्य में करियर बनाने में रुचि रखते हैं, तो आप आपके के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनना एक बढ़िया विकल्प रहेगा, CHO लोगों को स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करते है, जैसे बीमारी की रोकथाम, पोषण और व्यायाम के साथ-साथ स्वस्थ व्यवहार और जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार हैं।

इस प्रकार के अधिकारी पुरानी बीमारी मधुमेह, उच्च रक्तदाब और कैंसर जैसी बीमारी की स्थितियों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते है और इसकी जांच भी करते है, यदि मरीज की तबीयत जायदा खराब हो जाती है तो बेहतर इलाज के लिए उच्च सेवा प्रदाताओं के पास भी भेजा जाता है।

CHO kya hota hai
CHO kya hota hai

CHO kaise bane: Qualification

यदि आप CHO यानि Community Health Officer बनना चाहते है तो हम आपको एक-एक कर इसके बारे में जानकारी देंगे की CHO kaise bane, जो की कुछ इस प्रकार से है-

12वी कक्षा पास करें (CHO Qualification)-

यदि आप CHO बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको कक्षा 11वी में ही साइंस साइंस स्ट्रीम का चयन करना होगा तब जा के आपको CHO बनने के लिए कक्षा 12वी से साइंस स्ट्रीम से पास करने की जरुरत होती है परन्तु आपको साइंस स्ट्रीम लेते समय ये ध्यान रखना होगा की आप के पास Biology विषय है की नहीं क्युकी CHO बनने के लिए आप को Biology से 12वी की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर किसी बोर्ड से पास करना होता है।

CHO के लिए किस डिग्री की आवश्यकता होती है (CHO Qualification)-

CHO बनने के लिए अभियार्थी को 12वी पास करने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Bachelor of Science (B.Sc.) degree in Nursing या GNM Nursing/Post Basic Nursing/BAMS की डिग्री को प्राप्त करना अनिवार्य होता है। इस के साथ अभियार्थी को खुद के राज्य से नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना भी अनिवार्य है।

CHO kaise bane
CHO kaise bane

CHO की योग्यता के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ को अवश्य पढ़े :-

  • CHO बनने के लिए अभियार्थी के पास बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अथवा GNM की डिग्री होनी अनिवार्य है।
  • अभियार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होना अनिवार्य है चाहे वो पुरष हो या महिला परन्तु प्रत्येक राज्य में CHO के लिए उम्र सिमा अलग-अलग होती है।
  • पुरष या महिला को मानसिक तौर पर बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए।
  • CHO बनने के लिए अभियार्थी को स्वास्थ्य क्षेत्र में कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

अंत में ये भी ध्यान रखे की जब आप CHO की नौकरी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते है तो अलग-अलग समुदाय के विद्यार्थियों से अलग-अलग एप्लीकेशन फीस ली जाती है, आमतौर पर ये फीस 500 से लेकर 200 के बीच में होती है और जो विद्यार्थी अलग-अलग वर्गो से है उनको फीस में छूट भी मिलती है।

एग्जाम में शामिल हो (CHO Qualification)-

  • जो अभ्यर्थियों डिग्री अथवा सर्टिफिकेट हासिल कर लेते है उसके बाद उन्हें CHO पोस्ट के अंतर्गत निकलने वाला एग्जाम के लिए अप्लाई करना होता है और उसे पास भी करना होता है।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की पोस्ट की एग्जाम में कुल 100 क्वेश्चन होते है जोकि 100 अंक का होता और इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे समय दिया जाता।

ट्रेनिंग प्राप्त करें और नौकरी ज्वाइन करें (CHO Qualification)-

CHO बनने के लिए अभ्यर्थियों को कम से काम 6 महीने की ट्रेनिंग किसी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में जाकर के लेनी होती है और ट्रेनिंग पूरा करने के पश्चात अभ्यर्थियों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) की पोस्ट पर नौकरी को प्रदान कर दिया जाता है।

Best Course For Girls After 12: जानिए यहां पूरी जानकारी

2024में वकील कैसे बनें(Vakil kaise bane),Vakil banne ke liye konsa subject lena Hota Hai?

CHO Exam Syllabus:

भारत के राज्य और परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था जो CHO (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) बनने की परीक्षा के नेतृत्व करते है उसके अनुशार हर राज्य में अलग-अलग प्रकार की विषय विशिष्ट पाठ्यकम हो सकती है, परन्तु मुख्य तौर पर CHO बनने के लिए आपको जनरल नॉलेज,एप्टिट्यूड, रिजनिंग और विषय विशिष्ट पाठ्यक्रम से संबंधित सवालों का जवाब देना होता है।

CHO बनने के लिए कौन-कौन सी महत्वपूर्ण या एग्जाम को क्लियर करने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है वो निचे कुछ इस प्रकार से दिया गया है:-

जनरल नॉलेज

विषयविवरण
खेल और संस्कृतिराज्य में प्रमुख खेल साक्षरता और सांस्कृतिक प्रस्थितियाँ
समाज और विराशतसामाजिक समृद्धि कार्यक्रम, विरासत में संलग्नता
तीर्थ स्थानप्रमुख धार्मिक स्थल और उनका महत्व
राजनीति और साहित्यप्रमुख साहित्यिक गतिविधियाँ और राजनीतिक व्यवस्था
राज्य के प्रमुख कार्यक्रमसरकारी योजनाएँ और प्रमुख कार्यक्रम
राज्य का सामान्य ज्ञानप्रमुख गवर्नर्स और राज्य की महत्त्वपूर्ण जानकारी
प्रशिद्ध नदियाँप्रमुख नदियों की जानकारी और महत्व
पर्यटन श्थलप्रमुख पर्यटन स्थल और उनकी खासियतें
सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाएँप्रमुख सरकारी योजनाएँ और उनका प्रभाव
CHO Exam Syllabus

एप्टीट्यूड

  • दिशा
  • सदृश्य
  • आंकड़ा निर्वचन
  • वर्णमाला श्रंखला
  • क्यूब्स और पासा
  • विश्लेष्णात्मक तर्क
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • पहेलियाँ मौखिक तर्क 
  • औसत
  • प्रतिशत 
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दुरी
  • लाभ और हानि
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साधारण ब्याज
  • सरल समीकरण
  • LCM और HCF
  • द्विघातीय समीकरण
  • सूचकांक और सूरदास
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और कार्य साझेदारी
  • कर्मपरिवर्तन और संयोजन

रीजनिंग

  • दिशा
  • सदृश्य
  • आंकड़ा निर्वचन
  • वर्णमाला श्रंखला
  • क्यूब्स और पासा
  • विश्लेष्णात्मक तर्क
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • पहेलियाँ मौखिक तर्क 

विषय विशिष्ट पाठ्यकम

  • पोषण
  • ओषध
  • कौसल
  • फार्मेसी
  • लेखाकर्म
  • मनोविज्ञान
  • मिडवैफरी
  • जहारज्ञान
  • जीव रसायन
  • शरीर विज्ञानं
  • नर्सिंग प्रबंधन
  • मनोरोग नर्सिंग
  • मानसिक स्वास्थ्य
  • नर्सिंग की मूल बातें
  • क्लिनिकल पैथालोजी
  • अस्पताल और नैदानिक
  • गायनकोलोगिकल नर्सिंग
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  • स्वास्थ्य शिक्षा और संचार
  • एनाटोमी और फिजियोलॉजी

Community Health Officer (CHO) के कार्य क्या हैं?

वैसे CHO को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया गया था, भारत के हर राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था की देखभाल के लिए और स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए सी CHO Post की भर्ती निकाली जाती हैं। CHO ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की देखभाल और उनका उपचार के लिए उच्च केंद्रों में रेफर करने के क्षेत्र में यह अधिकारी अहम भूमिका निभाता है।

  • CHO स्वस्थ व्यवहार और जीवनशैली को भी बढ़ावा देते हैं।
  • CHO लोगों को बीमारी की रोकथाम, पोषण और व्यायाम जैसे स्वास्थ्य विषयों के बारे में लोगो को इस के प्रति जागरूक करते हैं।
  • CHO वैसे लोगों के साथ काम करते हैं जिन्हें पुरानी बीमारियाँ या स्थितियाँ हैं ताकि उनकी देखभाल का प्रबंधन करने में मदद मिल सके।
  • CHO मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर जैसी सामान्य बीमारियों और स्थितियों के लिए जांच करते हैं और आगे के मूल्यांकन और उपचार के लिए लोगों को अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के पास भी भेजते हैं।

CHO Full Form in Hindi

CHO का फुल फॉर्म हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी होता है । 

C: Community (सामुदायिक) 

H: Health (स्वास्थ्य) 

O: Officer (अधिकारी)

CHO की Salary kitni होती है

CHO Salary: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO Salary) की शुरुआती सैलरी 25000 होती है परन्तु ये सैलरी भारत के प्रत्येक राज्ये में अलग-अलग हो सकती है। जब किसी व्यक्ति का चयन CHO के अधिकारी के रूप में होता है तो उस व्यक्ति का स्टार्टिंग सैलरी 15000 होती है पर इसे धीरे-धीरे उस व्यक्ति के अनुभव और साल दर साल बढ़ाया भी जाता है।

उत्तर प्रदेश में CHO अधिकारी की सैलरी 25000 होती है जब की कर्नाटक राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की महीने की सैलरी 40000 तक है अतः सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की महीने की सैलरी हर राज्य में अलग-अलग होती है।

क्या CHO की नौकरी परमानेंट है ?

CHO यानि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नौकरी परमानेंट नहीं होती है, यह एक contractual जॉब है जिसका टेंडर हर साल renew कराना होता है परन्तु CHO की नौकरी परमानेंट हो सकती है।

CHO
CHO

आयुष्मान भारत योजना के नई guidline के अनुशार जो व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर 6 साल तक काम करता है या उस व्यक्ति का कार्यकाल 6 साल तक रहता है वैसे व्यक्ति का स्थाई नौकरी पर रख लिया जाएगा और 6 साल की कार्यकाल पूरा करने के बाद वो व्यक्ति प्रतियोगी एग्जाम में भाग लेकर प्रमोशन पाने का भी हकदार होता है।

Community Health Officer (CHO) Age limit

CHO (Community Health Officer) बनने के लिए अभियार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होना अनिवार्य है चाहे वो पुरष हो या महिला परन्तु प्रत्येक राज्य में CHO के लिए उम्र सिमा अलग-अलग होती है।

Top 10 Nursing & GNM Colleges in India

Sr. No.COLLEGE NAMELOCATION
01Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT)Odisha
02Jamia HamdardNew Delhi
03SCB Medical College and Hospital, CuttackOdisha
04Maharaja Agrasen Medical College, AgrohaHaryana
05Maharishi Markandeshwar University, SolanHimachal Pradesh
06Maharaj Vinayak Global University, JaipurRajasthan
07Kalanjali College of Nursing, HyderabadTelangana
08Jyoti College of Management Science and Technology, BareillyUttar Pradesh
09Keerrai Thamil Selvan School of Nursing, PudukkottaiTamil Nadu
10Radha Govind University, RamgarhJharkhand
Top 10 Nursing & GNM Colleges

FAQ’s

CHO की सैलरी कितनी होती है ?

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की शुरुआती सैलरी 25000 होती है।

क्या CHO की नौकरी परमानेंट है?

CHO की नौकरी परमानेंट नहीं होती है, यह एक contractual जॉब है।

What is the full form of CHO?

Community Health Officer

CHO का full form हिंदी में क्या होता है?

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top