Deepika Kumari Biography in Hindi: Age, Family, Carrer, Caste, Achievements,पेरिस ओलिंपिक 2024 पूरी जानकारी

Deepika Kumari Biography in Hindi:आज के इस आर्टिकल में हम आपको Deepika Kumari Biography in Hindi में जानकारी देंगे। दीपका कुमारी भारत के भेत्रिन तीरंदाज में से एक है। पेरिस ओलिंपिक 2024 में दीपका से भारत के लोगो को मैडल लाने की उम्मीद है, इससे पहले भारत को पेरिस ओलिंपिक 2024 में तीन ब्रोंज मैडल, भारत के खिलाड़ियों ने दिलवा दिया है। बचपन से ही दीपका कुमारी ने अपने आप को संघर्षो से घिरा पाया है तभी तो दीपका आज इतनी बड़ी मुकाम पर है।

यदि आप दीपका कुमारी (Deepka Kumari) के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आ गए हैं क्यों कि हम आपको आज इस लेख के माध्यम से दीपका कुमारी का जीवन परिचय (Deepka Kumari Biography in Hindi) के बारें में विस्तार यह बताएंगे की Deepika Kumari Biography, Deepika Kumari Kaun hai, Deepika Kumari Family, Deepika Kumari Caste आदि।

Deepika Kumari Biography in Hindi:

Deepika Kumari Biography: दीपका कुमारी का जन्म 13 जून 1994 में झारखण्ड राज्य की राजधानी राँची के रातू नामक जगह पर हुआ था। दीपका के पिता का नाम शिवनारायण महतो जो की एक ऑटो चालक थे और उनकी माता का नाम गीता महतो था और उनकी माता राँची में राँची मेडिकल कॉलेज में नर्स थी। बचपन से ही दीपिका ने अपने माता-पिता के संघर्षो को देख कर ही दीपिका अपने जीवन में अपने माता-पिता का नाम रोसन करना चाहती थी। हाल में ही झारखण्ड सरकार ने राँची शहर में दीपका कुमारी के परिवार के लिए निशुल्क आवासीय भूखण्ड देने की घोषणा भी की है।

श्रेणीविवरण
पूरा नामदीपीका कुमारी
जन्म तिथि13 जून 1994
जन्म स्थानरांची, झारखंड, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
खेलतीरंदाजी
विषयरिकर्व आर्चरी
ऊँचाई1.63 मीटर (5 फीट 4 इंच)
वजनलगभग 50 किलोग्राम (110 पाउंड)
कोचपूर्णिमा महतो
व्यक्तिगत जीवन2020 में साथी तीरंदाज अतानु दास से विवाह
प्रशिक्षण स्थलझारखंड, भारत
पुरस्कारअर्जुन पुरस्कार (2012), पद्म भूषण (2020)
Deepika Kumari Biography
Deepika Kumari Biography
Deepika Kumari Biography

आप ही बताई की जो व्यक्ति अपने बचपन से ही उपकरणों के आभाव के कारण, गरीबी के कारण बांस से बने उपकरणों के साथ तीरंदाजी का अभ्यास करता हो वैसे व्यक्ति का दृढ़ संकलप को देख कर आप क्या कहेंगे, यही है दीपका कुमारी जो अपने बचपन से ही अपने सपनो के प्रति परिश्रम करती चली आ रही है। ऐसे व्यक्ति के लिए, खेल के उपलब्धि के शिखर तक पहुंचते देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं है, बल्कि महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने ऐसा ही किया है।

दीपिका कुमारी ने भारत के पूर्व तीरंदाज आतनु दास से शादी की है, जो की भारत के लिए दो बार ओलिंपिक में खेल चुके है और साथ ही एशियाई गेम्स में सिल्वर मैडल को भी जीत चुके है। दीपिका कुमारी और आतनु दास ने 30 जून 2020 को अपने परिवार के सहमति से शादी कर लिए और दोनों को साल 2023 में एक बेटी भी नशीब हुई है। दीपिका कुमारी और अतानु दास ने अपनी बेटी का नाम वेदिका रखा है।

Deepika Kumari Kaun hai:

Deepika Kumari Kaun hai: दीपिका कुमारी महतो भारतीय महिला तीरंदाज हैं। दीपका कुमारी ने बिल्कुल निचले पायदान से निशानेबाजी की खेल में शुरुआत करी थी। दीपिका आज के समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर खिलाड़िओ में से शीर्ष खिलाड़ि में से हैं। दीपिका कुमारी ने अपने करियर के दौरान 10 स्वर्ण समेत वे 37 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं। हाल में दीपका कुमारी ने तीरंदाजी विश्वकप प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था।

दीपिका कुमारी का जन्म झारखण्ड में हुआ था और वह बचपन से ही संघर्ष को देखते चली आयी है। हाल ही में दीपका कुमारी माँ बनी थी, 2023 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था जिनका नाम वेदिका है। पेरिस ओलंपिक्स 2024 में दीपका कुमारी भारत को रिप्रेजेंट कर रही है, भारत के लोगो को दीपिका से काफी ज्यादा उम्मीद है की वे कोई मैडल जीत कर भारत का नाम को और आगे बढ़ाएंगी।

Deepika Kumari Kaun hai
Deepika Kumari Kaun hai

दीपिका के पति और पूर्व तीरंदाज अतानु दास ने पेरिस ओलंपिक 2024 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से कहा है कि उनकी पत्नी दीपिका कुमारी, 7 महीने के प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी, यह बात से ये पता चलता है की दीपिका कुमारी अपने सपनो को ले कर कितनी बड़ी दृढ संकल्पी है। अतानु दस ने यहाँ तक कहा कि वे दीपिका की कड़ी मेहनत को देखकर हैरान रह गए थे। अतानु दस ने अपने पत्नी के प्रति यह उम्मीद जताई की दीपिका पेरिस ओलंपिक 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगी।

Deepika Kumari Caste:

Deepika Kumari Caste: जैसे की आप जानते है की दीपका कुमारी का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। दीपका कुमारी की जाती की बाद करे तो वो कुशवाहा जाती से आती है और वे झारखण्ड की मूल निवासी है। झारखंड में कुशवाहा जाती अपनी खेती और व्यापार के क्षेत्र में कार्यरत रहते है, दीपिका एक बहुत ही ग़रीब घर से आती है। उनके पिता ऑटो रिक्शा को चलाये करते थे। दीपका कुमारी ने आपने बचपन से ही संघर्ष को देखा है और इसी के चलते दीपका को अपने ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने का सपना था, जिसे वह पूर्ण भी कर रही है।

अतः दीपका कुमारी के जीवन का ये दृढ संकल्प ये दिखाता है की यदि आप कहि से आते है यदि आप के पास आपने लिए या अपने परिवार के लिए कुछ बड़ा करने का जनून है तो आप दीपका कुमारी की तरह आप अपने सपने को पूर्ण कर सकते है।

Deepika Kumari Family:

यदि आप Deepika Kumari Family के बारे में जानना चाहते है तो वो कुछ इस प्रकार से दिया गया है –

Deepika Kumari Family
Deepika Kumari Family
विवरणजानकारी
पिताबी. के. कुमारी
माँगीता कुमारी
बहनछोटी बहन
जन्मतिथि13 जून 1994
राशिमिथुन
पतिअतानू दास
विवाह तिथि30 जून 2017
Deepika Kumari Family

Swapnil Kusale Biography in Hindi: Family, Education, Caste, Achievements, Olympics 2024 Bronze Medal

Manu Bhaker kaun hai: पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाली मनु,जानिए उनकी खास बाते

Deepika Kumari Age

दीपका कुमारी का जन्म 13 जून 1994 में हुआ था और वे 2024 में 30 वर्ष की है।

पेरिस ओलिंपिक 2024 में प्रदर्शन

पेरिस ओलिंपिक 2024 में प्रदर्शन: आपको बता दे की पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के तरफ से खेलने वाली महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई थी, दीपिका ने नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराकर भारत के लिए पदक जीतने की उम्मीद को कायम रखा था परन्तु 3 अगस्त 2024 को अंतिम 16 के मैच में दीपिका कुमारी Republic of Korea के तीरंदाज नाम सुहयोन को कड़ी टकर देने के बाद उनसे हार गई।19 वर्षीय नाम सुहयोन का सामना करना दीपिका के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ, जिन्होंने पहले ही इन ओलंपिक में महिला टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया था।

पेरिस ओलिंपिक 2024
पेरिस ओलिंपिक 2024

Deepika Kumari Carrer:

दीपिका कुमारी को अपने आप को साबित करने का सबसे पहला मौका 2005 में मिला था, जब दीपिका पहली बार अर्जुन आर्चरी अकादमी ज्वाइन किया थी । आपको बता दे की अर्जुन आर्चरी अकादमी झारखंड में ही है जो की झारखण्ड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने खरसावां में शुरू की थी।

दीपिका कुमारी करियर की बात करे तो तीरंदाजी में दीपिका की शुरुआत साल 2006 में हुई थी जब दीपिका ने टाटा तीरंदाजी अकादमी को ज्वाइन किया था। साल 2006 में ही दीपिका अपने कौसल का परिचय देते हुए गोल्ड मैडल को जीता था जो की मैरीदा मेक्सिको में आयोजित एक युथ वर्ल्ड चैंपियनशिप कम्पाउंट एकल प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर दीपिका भारत के दूसरी महिला बन गई थी और इस जीत के बाद उन्हें विश्व की नम्बर वन तीरंदाज का पद भी हासिल कराया दिया।

Deepika Kumari Carrer
Deepika Kumari Carrer

साल 2009 में दीपिका कुमारी महज 15 वर्ष की थी और वे अमेरिका में चल रही 11वीं यूथ आर्चरी चैम्पियनशिप में भाग ली थी और इस प्रतियोगिता को जीत कर दीपिका ने उपस्थिति को पुरे विस्व में जाहिर कर दी की वे इस खेल को भली-भाति जानती है और इस खेल के इतिहस में अपना नाम दर्ज करेंगी।

साल 2010 में चल रहे एशियाई गेम्स में भी दीपिका कुमारी ने अपने खेल का सामर्थ को दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया। ऐसी ही दीपिका दिन-प्रतिदिन आपने खेल से भारत और खुद का नाम रोशन करती चली गई।

Deepika Kumari Achievements:

पुरस्कारविवरण
कॉमनवेल्थ गेम्स2010 में व्यक्तिगत रिकर्व आर्चरी में स्वर्ण पदक
एशियन गेम्स2010 में टीम रिकर्व आर्चरी में स्वर्ण पदक
वर्ल्ड चैंपियनशिप2011 में व्यक्तिगत रिकर्व आर्चरी में रजत पदक
वर्ल्ड कप2011 में व्यक्तिगत रिकर्व आर्चरी में कांस्य पदक
आर्चरी वर्ल्ड कप2012 में व्यक्तिगत रिकर्व आर्चरी में स्वर्ण पदक
आर्चरी वर्ल्ड कप फाइनल2012 में स्वर्ण पदक, विश्व कप फाइनल में पहली भारतीय जीत
एशियन गेम्स टीम2014 में टीम रिकर्व आर्चरी में स्वर्ण पदक
साउथ एशियन गेम्स2024 में व्यक्तिगत और टीम रिकर्व आर्चरी में स्वर्ण पदक
Deepika Kumari Achievements

Deepika Kumari Social Media Profile Links:

Deepika Kumari Social Media Profile Links: दीपका अपने सपने को धीरे-धीरे पूरा करते जा रही है, आपको बता दे की दीपका कुमारी के इंस्टाग्राम के अकाउंट पर 61 हजार से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है और फेसबुक पर 265K (हजार) से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है।

Social Media PlatformLink
Facebook👉 Click Me
Twitter/X👉 Click Me
Instagram👉 Click Me
Deepika Kumari Social Media Profile Links

FAQ’S

दीपिका कुमारी कौन हैं?

दीपिका कुमारी महतो भारती के सर्वश्रेष्ठ महिला तीरंदाज में से एक हैं जो की बहुत ही निचले पायदान से निशानेबाज बानी है।

दीपिका कुमारी की उम्र कितनी है?

दीपका कुमारी का जन्म 13 जून 1994 में हुआ था और वे 2024 में 30 वर्ष की है।

दीपिका कुमारी की जाति (Caste)क्या है?

दीपिका कुमारी कुशवाहा जाती से आती है।

दीपिका कुमारी का जन्म कब हुआ था?

दीपका कुमारी का जन्म 13 जून 1994 में झारखण्ड राज्य की राजधानी राँची में हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top