GSEB 10th Result 2024 Live, यहाँ से देखे! अपना रिज़ल्ट

GSEB 10th Result: गुजरात बोर्ड GSEB (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) के द्वारा ली जाने वाली कक्षा 10 की परीक्षा का रिज़ल्ट आज सुबह 11 मई 2024 को GSEB के आधिकारित वेबसाइट पे जारी कर दिया गया है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मलित हुए है, अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और वे अपने अंक पत्र को डाउनलोड कर आपना रिजल्ट को देख सकते है। गुजरात बोर्ड के द्वारा 10वी का परीक्षा 11 मार्च से ले कर 22 मार्च तक लिया गया था। अतः इसका रिजल्ट GSEB के आधिकारित वेबसाइट पे जारी कर दिया गया है।

गुजरात बोर्ड के द्वारा ली जाने वाली कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 699,598 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमे से 82.56 प्रतिशत विद्यार्थी इस परीक्षा को पास कर लिए है,यानि 577,556 विद्यार्थि इस परिक्ष को पास कर लिये है। हाल के वर्षों की प्रवृत्ति को जारी रखते हुए, छात्राओं ने अपने लड़कों समकक्षों से बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें से लड़कियों की परीक्षा उत्तीर्ण करने की तुल्ल्ना करे तो इस साल 86.69% लड़कियों ने परीक्षा मे उत्तीर्ण की जबकि सिर्फ़् 79.12% लड़कों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किये है।

GSEB 10th Result इस वर्ष के विद्यार्थीओ की उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष के 64.62% से अधिक है। वही 2011 में बनाए गए 71.06% और 2007 में 70.65% उत्तीर्ण प्रतिशत के पिछले रिकॉर्ड को इस वर्ष ने पीछे छोड़ दिया है। पिछले तीन दशकों में सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत 1997 में रही जो की 40.17% था। गुजरात बोर्ड (GSEB 10th Result) परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक की जरूरत हैं । जो विद्यार्थी इसे पास करने में बिफल यानि फ़ैल हो जाते है वैसे विद्यार्थी कंपार्टमेंट की परीक्षा जो की गुजरात बोर्ड के द्वारा ही ली जाती है उसमे सम्मलित हो सकते है और अपने रिजल्ट को सुधार सकते है। यदि आप अपना रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से चेक करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे Tap Here

GSEB SSC 10th Board Exam Overview:

Conducting Authority  Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSEB)
Exam NameGSEB SSC 10th Board Exam
Exam Date11 March 2024-22 March  2024
Result Date11 May 2024 at 9AM
Exam ModeOffline
Result ModeOnline
Application For Re-evaluationExpected May/June 2024 
Supplementary Exam DateExpected June 2024
Supplementary Exam ResultExpected July 2024 
Passing Percentage33%
Official Websitegseb.org.in
Session2023-24
GSEB 10th Result
GSEB 10th Result
GSEB 10th Result 2024

How to Check GSEB 10th Result:

गुजरात बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 के परीक्षा की रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, जो भी विद्यार्थी परीक्षा में समलित हुए थे वे अपना GSEB 10th Result को निम्नलिखित तरीक़े से देख सकते हैं:-

Step1: सबसे पहले आप गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step2: इसके बाद होमपेज पर GSEB SSC 10th Result 2024 टैब पर क्लिक करें।

GSEB 10th Result

Step3: इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर Get Marks के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step4-अगर आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, तब इसको डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकालकर अपने भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।

GSEB SSC Results 2024: पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

GSEB SSC 10th Result की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक की जरूरत हैं । अगर कोई छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट है तो वे अपने अंकों की दोबारा जांच और पुनर्मूल्यांकन करने का अनुरोध कर सकते हैं। इस साल गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा का (GSEB 10th Result 2024) आयोजन मार्च की 11 तारीख से 22 तारीख तक किया गया था । GSEB परीक्षा 2024 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी ।

GSEB 10th Result 2024 Grading System:

  Marks   Grade
  91-100    A1
  81-90    A2
  71-80    B1
  61-70    B2
  51-60    C1
  41-50    C2
  33-40    D

यह भी पढ़े।

Also Read :Uttar Pradesh General Knowledge 2024 : उत्तर प्रदेश विशेष सामान्य ज्ञान 2024

Also Read :Bihar General Knowledge 2024:बिहार सामान्य ज्ञान विशेष 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top