IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye: कहा जाता है की जीवन में सफलता के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। भारत में ऐसे कई स्टूडेंट्स होंगे जो अपने ज़िन्दगी में बड़ी-बड़ी उपलब्धिया को हासिल करने का लक्ष्य रखे होंगे।यदि आप IPS बनने का सपना देख रहे है तो IPS बनने के लिए आपको निरंतर संघर्ष करना पड़ेगा, यदि आप अभी कक्षा 10वी की परीक्षा को पास किये है और आप IPS बनना चाहते है ।
अक्सर आप इस दुविधा में होंगे की 10th के बाद IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye, IPS Salary, IPS Age Limit,How many percentage required in 10th and 12th to become an IPS, How to become IPS Officer After 10th, How to become IPS Officer From Science,Commerce, Arts Stream, Which stream is best to become IPS, What is full form of IPS. अतः हम इस आर्टिकल की मदद से ये सब दुविधा आप के मन से निकल देंगे, तो आप इस आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक जरुर पढ़े।
आईपीएस बनने के लिए 12वी में कितने परसेंटेज चाहिए (How many percentage required in 12th to become an IPS)
How many percentage required in 12th to become an IPS: IPS बनने के लिए 12th में कितना Percentage चाहिए, इस प्रकार की कोई भी नियम अभी तक नहीं है। IPS बनने के लिए स्टूडेंट्स को केवल 12th की परीक्षा को पास करना होता है, यदि आपके 12th में 35% भी मार्क्स आया है तो भी (IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye) आप IPS बन सकते हैं। यदि आप 12th एक वर्ष फेल भी हो जाते हैं और दूसरा वर्ष 12th की परीक्षा को पास कर लेते है तब भी आप IPS बन सकते हैं और IPS के लिए प्रिपेरिशन कर सकते हैं।
आईपीएस बनने के लिए 10वी में कितना परसेंटेज चाहिए (How many percentage required in 10th to become an IPS)
How many percentage required in 10th to become an IPS: जिस प्रकार से IPS बनने के लिए 12th की Percentage या marks की जरूरी नहीं होता है ठीक वैसे ही 10th के Marks की भी जरूरी नहीं होता है । IPS अधिकारी बनना बहुत ही मुश्किल होता है क्युकी इसमें 12th या 10th के पर्सेंटागे का ज्यादा अहम रोल नहीं होता, IPS बनने के लिए केवल एग्जाम में पास होना होता है और यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन एग्जाम है।
Read Also…
Best Course For Girls After 12: जानिए यहां पूरी जानकारी
CHO kya hota hai,CHO kaise bane? Salary, Age पूरी जानकारी
2024 में वकील कैसे बनें, Vakil banne ke liye konsa subject lena Hota Hai?
How to become IPS Officer After 10th
How to become IPS Officer After 10th: अगर आप 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं या देने वाले है और आपको भविष्य में IPS यानि इंडियन पुलिस सर्विस अधिकारी बनना है तो आपको 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्ट्रीम का चयन करना पड़ेगा जिसे पढ़कर आप अपने भविष्य में IPS अघिकारी बनने का सपना को पूर्ण कर सकते है।
अकशर ऐसा देख गया है की 10वीं कक्षा के बाद छात्रों को स्ट्रीम का चयन करने में काफी टेंशन में देखा गया है। कहते हैं, करियर एक दिन में नहीं बनता है, इसके लिए कई सालों की तैयारी करनी पड़ती है तो चलिए इसके बारे में बिस्तर से बात करते है कि 10th के बाद IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye या फिर कौनसी स्ट्रीम IPS बनने के लिए बेस्ट रहेगी।
IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye: वैसे देखा जाए तो कौन सा सब्जेक्ट ले, इस के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं होता है, आप के पास कोई खाश सब्जेक्ट/स्ट्रीम हो या न हो ये सब की जरुरत नहीं होती है। IPS Banne Ke Liye आपको 11th और 12th में Science, Commerce और Arts इन में से किसी भी एक स्ट्रीम से 12th किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी की आवश्कता होती है।
साइंस स्ट्रीम से आईपीएस कैसे बने (How to become IPS Officer From Science Stream)
जैसे की हमने पहले बताया है की IPS बनने के लिए किसी विशेष स्ट्रीम की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप फोरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉजी जैसे विषयों में रूचि रखते है या साइबर सिक्योरिटी जैसे पुलिस के कुछ टेक्निकल फील्ड में स्पेशलाइजेशन हासिल करने की इच्छा रखते हैंतो, तो आप अपनी इस रूचि के (IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye)अनुशार साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स जैसे विषयों से कक्षा 12वी की परीक्षा पास कर अपने सपने को पूरा कर सकते है।
जब आप साइंस स्ट्रीम से पढ़ते हैं तो आपको Maths/Biology, Physics और Chemistry पढ़ना होता है, ये काफी कठिन सब्जेक्ट माना जाता है, अतः आप हो कक्षा 11वी से ही आपको परिश्रम करने की आदत बानी रहेगी जिससे आपको UPSC के तैयारी के दौरान मदद मिलेगी।
कॉमर्स स्ट्रीम से आईपीएस कैसे बने (How to become IPS Officer From Commerce Stream)
How to become IPS Officer From Commerce Stream: कॉमर्स स्ट्रीम के अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडीज जैसे विषयों के माध्यम से फाइनेंस और बिजनेस पर फोकस किया जाता है। यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम लेने की सोच रहे तो आपको किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए, कॉमर्स स्ट्रीम लेने के बाद भी आप IPS अधिकारी बन सकते है।यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम में है तो आप को कॉमर्स स्ट्रीम में अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडीज जैसे विषयों की पढ़ाई पर ज्यादा फोकस कराया जाता है।
आपको यह बता दें की फाइनेंशियल क्राइम से निपटने या पुलिस बजट को मैनेज करते समय इन विषयों के माध्यम से फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, इकोनॉमिक पॉलिसी, बिजनेस ऑपरेशन के बारे में जाना जा सकता है। यदि बात करे की कॉमर्स स्ट्रीम में होने से IPS की तैयारी करने में कौन सा सब्जेक्ट सबसे (IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye) ज्यादा उपयोगी होगा जो की Economics है इस के अलवा कॉमर्स स्ट्रीम से कोई और सब्जेक्ट ज्यादा उपयोगी नहीं है।
आर्ट्स स्ट्रीम से आईपीएस कैसे बने (How to become IPS Officer From Arts Stream)
How to become IPS Officer From Arts Stream: यदि स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम का चयन करते है तो उन्हें इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी जैसे विषयों को पढ़ने का मौका मिलता है और आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पहले से ही कुछ ऐसे विषय के बारे में कक्षा 11वी से पढ़ते है जिसे वो IPS अधिकारी बनने की तैयारी के दौरान पढ़ते है।
इतिहास, पॉलिटिकल साइंस,सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, ये सभी विषय सामाजिक मुद्दों, शासन और मानव व्यवहार की बेहतर समझ को प्रदान करते हैंआर्ट्स स्ट्रीम से ही सबसे ज्यादा लोग IPS बनने का सपना देखते है ऐसा इसलिए UPSC के सिलेबस में ज्यादातर आर्ट्स के विषय ही होते है आर्ट्स वाले स्टूडेण्टगस 12वी के बाद BA में एडमिशन लेते है और अपनी UPSC की तैयारी में लग जाते है।
कौनसी स्ट्रीम आईपीएस बनने के लिए बेस्ट रहेगी (Which stream is best to become IPS)
Which stream is best to become IPS: किसी भी स्ट्रीम को चयन करके स्टूडेंट्स IPS अधिकारी बन सकते है परन्तु यदि बात करे की कौनसी स्ट्रीम IPS बनने के लिए बेस्ट रहेगी तो वो आर्ट्स है, स्टूडेंट्स को स्ट्रीम का चयन करना उनके अपने चॉइस पर निर्भर करता है।
IPS अधिकारी कई एजुकेशनल बैकग्राउंड से आते हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स को उस स्ट्रीम का चयन करना चाहिए, जिन विषयों को पढ़ने में उन्हें मजा आए। आपको बता दे की, IPS अधिकारी बनने के लिए स्टूडेंट्स को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज एग्जाम (CSE) को पास करना जरुरी होता है और इसके रैंक के आधार पर IPS अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
आईपीएस अधिकारी क्या होता है? (What is an IPS Officer)
What is an IPS Officer: आप सबको ये पता रहना चाहिए की IPS जिसे हम भारतीय पुलिस सेवा के नाम से भी जानते है। यह एक भारत सरकार की केंद्रीय सिविल सेवा की पोस्ट होती है जो की प्रशासनिक और राजनीतिक सिविल सेवा के लिए जिम्मेदार होता है। IPS अधिकारी को अभी के समय में गृह मंत्री द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
आईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is full form of IPS)
What is full form of IPS: आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की IPS का फुल फॉर्म इंग्लिश में Indian Police Service होता है और इसे हम हिंदी भाषा में भारतीय पुलिस सेवा भी कहते है।
IPS Salary:
IPS Salary: यदि हम IPS की सैलरी की बात करे तो IPS की शुरुआती सैलरी ₹56,100 रुपया से लेकर ₹2,25,000 तक होती है, वैसे तो IPS बनना गर्व की बात होती है।
स्केल | सैलरी |
---|---|
Junior Scale | ₹56,100 |
Senior Time Scale | ₹67,700 |
Junior Administrative Grade | ₹78,800 |
Selection Grade | ₹1,18,500 |
Super Time Scale | ₹1,31,100 |
Above Super Time Scale | ₹1,44,200 |
Apex Scale | ₹2,25,000 |
IPS बनने के लिए Exam
IPS बनने के लिए आपको UPSC के द्वारा कंडक्ट कराये जाने वाले एग्जाम जो की तीन चरणों में कंडक्ट कराया जाता है, यदि आप इन तीनो चरणों में उत्तीर्ण हो जाते है तो आपका IPS बनने का सपना पूर्ण हो जाता है।
- Prelims Exam
- Mains Exam
- Interview
योग्यता (Qualification)
Qualification: IPS बनने के लिए स्टूडेंट्स को 12वी के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। चाहे आपने अपना ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से किया हो यह फर्क नहीं पड़ता है। फिर इसके बाद आप आसानी से UPSC के लिए आवेदन भर सकते है तथा एग्जाम पास कर और इंटरव्यू पास करने के बाद आप अपना IPS बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
आयु ( IPS Age Limit)
IPS Age Limit: IPS बनने के लिए आप सबको UPSC एग्जाम में भाग लेने की जरूरत पड़ती है, इस एग्जाम को देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष की आयु होनी चाहिए, परन्तु कुछ उम्मीदवारों को अलग-अलग जातीय के वर्गो के अनुसार आयु में छूट भी दी जाती है।
आईपीएस के लिए कौन-सी डिग्री चाहिए? (Which degree is required for IPS)
यदि आप इस दुविधा में है की IPS बनने के लिए graduation में कौन से डिग्री की जरूरत होती तो आप इस दुविधा से बाहर निकल आइए क्युकी IPS बनने के लिए आपको 12वी के बाद किसी भी सब्जेक्ट या डिग्री से ग्रेजुएशन कर सकते और IPS बनने का सपना को पूर्ण कर सकते है।
वैसे तो देखा जाए तो IPS बनने के लिए History, Geography, Political Science और कुछ आदि विषय महत्वपूर्ण रोल निभाते है, ये सब विषय आर्ट्स के अंतर्गत ही आता है इसलिए यदि आप आर्ट्स से ग्रेजुएशन पूर्ण करेंगे तो आपको शुरुआत से ही इन सभी विषय को पढ़ने का मौका मिलेगा और IPS बनने के लिए उपयोगी साबित होगा।
IPS बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े
Books | Author |
---|---|
Bharat Ki Rajvyavastha for UPSC | M. Laxmikant |
Bhartiya Arthvyavastha | Ramesh Singh |
History of Modern India | Bipan Chandra |
India’s Struggle for Independence | Bipan Chandra |
Geography of India | Majid Husain |
Certificate in Physical and Human Geography | Goh Cheng Leong |
Environment and Ecology | Majid Husain |
Ethics, Integrity, and Aptitude | G. Subba Rao and P.N. Roy |
Verbal and Non-Verbal Reasoning | R.S. Aggarwal |
Quantitative Aptitude | R.S. Aggarwal |
Famous IPS Officers:
चलिए बात करते है कुछ ऐसे IPS अधिकारी जिनके बारे में हम सभी ने कभी न कभी जरूर कुछ न कुछ सुना होगा, Famous IPS Officers जिनका नाम निचे दिया गया है –
Name | Designation |
---|---|
Kiran Bedi | First woman IPS officer in India |
Julio Ribeiro | Former Mumbai Police Commissioner |
K. Vijay Kumar | Former CRPF Director General |
Ajit Doval | National Security Advisor (NSA) |
Kanchan Chaudhary Bhattacharya | First woman DGP of a state (Uttarakhand) |
R. Sreelekha | First woman IPS officer in Kerala |
Rajiv Rai Bhatnagar | Former DG of CRPF |
Vinod Kumar Sharma | Former DGP of Jammu & Kashmir |
Conclusion (सारांश) :
आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की 10th के बाद IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye, IPS बनने के लिए 12th या 10th में कितने Percentage चाहिए, IPS बनने के लिए कौन सी बेस्ट स्ट्रीम रहेगी और IPS बनने के लिए कौन सा Exam, कितनी आयु, क्वालिफिकेशन आदि मुद्दों पे चर्चा हुई।
में आशा करता हूं कि आज का आर्टिकल आप लोग को बेहद ही पसंद आया होगा और यह काम की जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं।
FAQ’S
IPS बनने के लिए 11th में कौन सब्जेक्ट ले?
IPS बनने के लिए 11th में साइंस, कॉर्मस और आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम को चुन सकते हैं।
IPS बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए?
IPS बनने के लिए सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान आदि विषयों का सम्पूर्ण रूप से पढ़ना चाहिए।
IPS का फॉर्म 2024-25 कब निकलेगा ?
IPS बनने के लिए 2024 के लिए आवेदन 14 फरवरी, 2024 को जारी कर दिया गया था और इसकी अंतिम तिथि 5 मार्च, 2024 होगी। UPSC प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा की तिथि 25 मई 2025 है जबकि UPSC 2024 प्रीलिम्स की परीक्षा की तिथि 16 जून 2024 है।
IPS बनने के लिए कितनी दौड़ करनी पड़ती है?
IPS बनने के लिए 100 मीटर की दौड़, लंबी कूद, 800 मीटर की दौड़, ऊंची कूद और शॉट पुट जैसी कुछ फिजिकल टेस्ट देने की आवश्यकता होती है।