ITI Ke Baad Polytechnic Kaise Kare, Fees, Qualification, Best Diploma Courses 2024 & More- जानें सम्पूर्ण जानकारी

ITI Ke Baad Polytechnic Kaise Kare
ITI Ke Baad Polytechnic Kaise Kare

ITI Ke Baad Polytechnic Kaise Kare: क्या आप भी दसवीं की परीक्षा को पास कर लिए है और आईटीआई या फिर पॉलिटेक्निक करना चाहते है। वैसे तो पॉलिटेक्निक ऐसी संस्था है जो स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल स्टडी की सुविधा को (Polytechnic Kaise Kare) प्रदान करती है। यदि आप पॉलिटेक्निक कर रहे है या करने वाले है तब आपको ये जानकारी होनी चाहिए की यदि आपने आईटीआई कर लिया या करने वाले है क्या तब पॉलिटेक्निक कर सकते है की नहीं!

आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको ये जानकारी देंगे की आईटीआई और पॉलिटेक्निक में क्या अंतर होता है, आईटीआई और पॉलिटेक्निक करने के लिए अवधी क्या होती है और ऐसे करने के लिए स्टूडेंट्स के पास क्या योग्यता होनी चाहिए। यदि आप ऐसी ही जानकारी प्रतिदिन प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट akhabarindia.com को सब्सक्राइब कर डेली अपडेट पा सकते है।

ITI Ke Baad Polytechnic Kaise Kare

जी हाँ, आप आईटीआई के बाद भी पॉलिटेक्निक कर सकते। आईटीआई और पॉलिटेक्निक दोनों का कोर्स टेक्नोलॉजी की शिक्षा होने के वाउजूद भी दोनों की अवधी अलग अलग होती है। आईटीआई को करने के लिए छात्रों को करने में एक-दो साल लग जाता है वही पॉलिटेक्निक को करने की अवधी तीन वर्ष होती है।

यदि आपने आईटीआई कर लिए है और आप पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो आपको पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन को करना होगा और इसके बाद आपको अपने प्राथमिकता के अनुसार कॉलेज को सेलेक्ट करना पड़ता है। आपके पास कॉलेज में चयन होने के लिए तीन सुनहरे मौका है यदि आपके मैथ्स और साइंस में अच्छे अंक है तो आपको पहले ही राउंड में सेलेक्ट कर लिया जायेगा।

Read More

Sant Siyaram Baba: 109 साल के संत सियाराम बाबा आखिर कैसे कर लेते है अपना स्वयं काम- सम्पूर्ण जानकारी

Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai

Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai: पॉलिटेक्निक को करने के लिए छात्रों को आमतौर पर तीन साल लग जाते है परन्तु आपने आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने का विचार बनाया है तो आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स की अवधि 2 से 3 साल की होती है। लेकिन आप लेटरल एंट्री के जरिये दूसरे साल में एडमिशन ले सकते है परन्तु आपके पास एक साल का डिप्लोमा कोर्स पूर्ण होना चाहिए।

श्रेणीआईटीआईपॉलीटेक्निक
अवधिआमतौर पर 6 महीने से 2 वर्ष)डिप्लोमा कार्यक्रम (आमतौर पर 3 वर्ष)
ध्यानविशेष ट्रेडों में कौशल विकासइंजीनियरिंग और तकनीक में व्यापक शिक्षा
पाठ्यक्रमविभिन्न औद्योगिक ट्रेड (इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, आदि)इंजीनियरिंग विषय (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, आदि)
जोरव्यावहारिक प्रशिक्षण और हाथों से सीखनासैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल
रोजगारछात्रों को तुरंत रोजगार के लिए तैयार करता हैछात्रों को उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए तैयार करता है
प्रमाणपत्र/डिप्लोमाकुशल ट्रेड नौकरियों के लिए मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्रआगे की शिक्षा या तकनीकी नौकरियों के लिए मान्यता प्राप्त डिप्लोमा

Best Diploma Courses

Best Diploma Courses: यदि बेस्ट डिप्लोमा कोर्स की बात करे तो सबसे पहले इंजीनियरिंग में डिप्लोमा मे सिविल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि है और कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा बेस्ट कोर्स जैसे प्रोग्रामिंग, सॉफ़्टवेयर विकास और आईटी आदि है।

Best Diploma Course
Diploma in Digital Marketing
Diploma in Web Development
Diploma in Hospitality Management
Diploma in Graphic Designing
Diploma in Financial Accounting
Diploma in Animation and Multimedia
Diploma in Event Management
Diploma in Computer Hardware and Networking
Diploma in Fashion Designing
Diploma in Interior Designing

Visit Our Website for Daily Job Updates, News & More

Join WhatsApp GroupWhatsapp Group
Latest Government Jobs NotificationTap Here

FAQ’s

पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है?

पॉलिटेक्निक को करने के लिए छात्रों को आमतौर पर तीन साल लग जाते है।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक के प्रवेश के लिए कौन सी परीक्षा देना होता है?

आप को अपने राज्य में तहत लेटरल एंट्री की परीक्षा जैसे JEECUP, AP POLYCET की परीक्षा देना होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top