Panchayat 3 Release Date: कब रिलीज होगी पंचायत 3?

Panchayat 3 release date: पंचायत ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो का एक मसहूर वेब सीरीज है जो की अपने बेहद ही अच्छी कहानी के लिए पॉपुलर है। क्या आप भी जानना चाहते ही की कब पंचायत सीजन 3 आने वाला है तो मई आपको बता दूँ की 28 मई 2024 को पंचायत वेबसेरिएस का तीसरा सीरीज रिलीज़ होने वाला है।

Panchayat 3 release date: पंचायत ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो के एक मसहूर वेब सीरीज है जो की अपने बेहद ही अच्छी देसी गांव की कहानी के लिए मसहूर है और आपको बता दू की जो भी एक्टर इस वेबसेरिएस में काम किया है वो सब अपने काम में बेहद ही अच्छे है। जैसे की हम जानते है अभी तक पंचायत का 2 सीरीज आ गया है। पंचायत 1 का प्रीमियर 3 अप्रैल 2020 कोअमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर किया गया था। जो की काफी पॉपुलर रहा था अपनी अनोखी कहानी की वजह से फिर पंचायत 2 का प्रीमियर 20 मई 2022 को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर किया गया था।

अब एक साल बाद जाकर (Panchayat 3 release date) पंचायत 3 की रिलीज़ डेट सामने आया है जो की 28 मई 2024 को है और पंचायत 3 भी अपनी पिछली सीरीज की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पे ही प्रीमियर होगा।

Panchayat 3 Release Date
Panchayat 3 Release Date : 28 May 2024

Panchayat Viral Memes : Panchayat 3 release date

काफी समय से पंचायत वेब सीरीज क रिलीज़ को ले कर सस्पेंस बनाया जा रहा था। सस्पेंस बनान बनता भी है ये वेद सीरीज है भी बहुत पॉपुलर अगर आपने पहले का सीरीज देखा होगा थो आपको थो आपको पता ही होगा की पंचायत वेब सीरीज से बहुत सारा MEME बना था जिसमे सबसे पॉपुलट था “देख रहा है विनोद” और “गजब बजती है” और भी काफी MEME वायरल हुआ था जैसे “दो बच्चे मीठी खीर उससे ज़ादा बवासीर”

पिछले सीरीज की तरह जहा तक उम्मीद है पंचायत के इस सीजन से भी काफी वायरल Meme निकल कर आएंगी 28 मई 2024 को पंचायत सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पे प्रेमियर हो जाएगा।

Panchayat Viral Memes
Panchayat Viral Memes : Dekh Raha Hai Vinod

फुलेरा में फिर से होगा धमाल : Panchayat 3 Release Date

अगर आपने पहले के सीरीज देखि होगी तो आपको पता ही होगा की ये कहानी फुलेरा गांव की है। वैसे तो सीजन 2 की एंडिंग बहुत उदासी भरी थी और सचिव जी यानि जितेंद्र कुमार की ट्रांसफर भी विधायक जी ने करा दी थी। ट्रेलर से पता सिहल रहा है की सचिव जी का ट्रांसफर रुक गया है और अभी भी सचिव जी फुलेरा गांव में ही रहेंगे। अब आगे देखते है क्या होता है 28 मई 2024 को जब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पे पंचायत सीजन 3 का प्रीमियर होता है।

Panchayat 3 Release Date
Panchayat 3 Release Date : 28 May 2024

यह भी पढ़े।

How To Watch Web Series for Free in 2024: फ्री में वेब सीरीज कैसे देखें

Manjummel Boys Real Story : सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

‘कच्चा बादाम गर्ल’ Anjali Arora निभाएंगी माता सीता का किरदार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Akhabar India
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.