Sarkari Teacher Kaise Bane: Qualification, Salary & More About PGT/ TGT Teachers

Sarkari Teacher Kaise Bane
Sarkari Teacher Kaise Bane

Sarkari Teacher Kaise Bane

Sarkari Teacher Kaise Bane: जैसा की आप जानते ही है की टीचर यानि शिक्षक हमारे जीवन में बचपन से ही राह दिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। शिक्षक हमारे समाज के विकाश और प्रगति के लिए अतुल्य काम कर समाज को एक नई राह दिखने का काम करते है। यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते है तो आपको कुछ खाश बाते को ध्यान रखना होगा जो हम इस आर्टिकल के माद्यम से आपसे साझा करेंगे। शिक्षक बनना हमारे समाज के लिए एक गर्व की बात है।

यदि आप सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करने की जरुरत होती है। आज के इस आर्टिकल में सरकारी टीचर कैसे बन सकते है इसी विषय (Sarkari Teacher Kaise Bane)पर चर्चा करेंगे जैसे PGT/TGT टीचर क्या होते है, सरकारी टीचर बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती है, सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए आदि। यदि आप सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो हमारे वेबसाइट akhabarindia.com को सब्सक्राइब कर ले ताकि लेटेस्ट सरकारी जॉब्स का नोटिफिकेशन आपके पास जल्दी पहुंचे।

यदि आपको ये नहीं पता है की सरकारी टीचर कितने प्रकार के होते है तो आपको बता दू की टीचर तीन प्रकार के होते है, सरकारी टीचर के केटेगरी को भी शिक्षकों को तीन ही हिस्सों में बता गया है, चलिए एक एक कर इसके बारे में बात करते है।

  • Primary Teacher (प्राथमिक शिक्षक): जो शिक्षक क्लास 1st से लेकर क्लास 5th तक छात्रों को पढ़ते है, इन शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक यानि प्राइमरी टीचर कहते है और इसी में शिक्षकों को प्री-प्राइमरी और अपर-प्राइमरी में भी बटा गया है।
  • TGT Teacher (टीजीटी शिक्षक): जो शिक्षक क्लास 5th से लेकर क्लास 10th तक छात्रों को पढ़ते है, इन शिक्षकों को टीजीटी शिक्षक कहते है।
  • PGT Teacher (पीजीटी शिक्षक): जो शिक्षक क्लास 11th और 12th तक छात्रों को पढ़ते है, इन शिक्षकों को पीजीटी शिक्षक कहते है।

TGT Teacher Kaise Bane

TGT Teacher Kaise Bane: यदि आप टीजीटी टीचर बनना चाहते है तो आप 12वीं पास होने के साथ साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन का डिग्री होना चाहिए, यदि आप के ग्रेजुएशन में 50% अंक है तो आप पीजीटी शिक्षक बनने के लिए योग्य है। फिर आपके पास एनसीटीई मान्यता अनुबंध संस्थान से बीएड डिग्री भी होना चाहिए। यदि आप B.Ed पास हो गया है तो आपको टीजीटी टीचर बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जैसे की सीटीईटी या फिर स्टेट टीईटी का एग्जाम को पास को पास करना होता है।

Join Whatsapp GroupWhatsapp Group
Central & State Government Vacancy NotificationTap Here

Read More

UPSC Me Kitne Subject Hote Hai, Exam Pattern, Subject List in Hindi 2024

Assistant Section Officer in Hindi: Full Form, Salary Per Month & More

PGT Teacher Kaise Bane

PGT Teacher Kaise Bane: यदि आप पीजीटी टीचर बनना चाहते है तो आप 12वीं पास होने के साथ साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के साथ साथ मास्टर्स की भी डिग्री होना चाहिए। मास्टर्स करने के बाद आपको B.Ed का कोर्स पूर्ण करना होता है। पीजीटी टीचर बनने के लिए स्टूडेंट्स को एक रिटेन एग्जाम भी देने का जरूरत पड़ता है साथ ही क्वालिफाइड आवेदक का इंटरव्यू भी लिया जाता है।

12th ke baad Sarkari Teacher Kaise Bane

12th के बाद सरकारी टीचर्स बनने के लिए आपको सीटीईटी और स्टेट टीईटी का परीक्षा देना अनिवार्य होता है साथ ही में आपके पास डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का डिग्री भी होना चाहिए और कोई भी टीचिंग प्रोग्राम करना होता है। सीटीईटी और स्टेट टीईटी एग्जाम में अच्छे मार्क्स होना चाहिए इस के बाद आपको केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा टीचर भर्ती आने पर आपली करना होता है और अपने मेरिट से शिक्षक बनने का सपने को साकार करना होता है।

Sarkari Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai

Sarkari Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai: सरकारी टीचर्स की सैलरी अलग अलग रज्यों में अलग होती है, यदि बात करे बिहार की शिक्षक की वेतन की तो बिहार के शिक्षक की शुरुआती वेतन 25,000 से लेकर 35,000 तक होता है है और साथ ही यूपी में एक प्राइमरी सरकारी शिक्षक का वेतन 9300-34800 तक हो सकता है।

Sarkari Teacher Banne Ke Liye Eligibility

सरकरी शिक्षक बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं:

  • उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से 10+2 का डिग्री होना चाहिए साथ ही साथ 10+2 में आप के पास 50% अंक भी होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही में मान्यत प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का पूर्ण होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
  • अपने राज्य से शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसे BTET, UPTET, आदि एग्जाम में अच्छे मार्क्स होना चाहिए।

FAQs

सरकारी शिक्षा बनने के लिए उम्र कितना होना चाहिए?

सरकारी शिक्षक बनने के लिए आपका उम्र कम से कम 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top