Unified Pension Scheme Kya Hai: UPS Benefits, Eligibility जाने पूरी जानकारी

Unified Pension Scheme Kya Hai: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दे दी जो की लगभग 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ प्रदान करेगा। यह National Pension System का बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुआ कहा की देश कि विकाश के लिए परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) Unified Pension Scheme “UPS Scheme” इन सरकारी कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा अथवा उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है।

आज की इस लेख में हम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के लाभार्थी कौन होगा ये जानेंगे। इस योजना के लिए योग्य कौन होगा अथवा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जानेंगे।

Unified Pension Scheme Kya Hai (UPS Scheme)

Unified Pension Scheme Kya Hai: यह योजना सरकारी कर्मचारी की लिए है। इस पेंशन योजना की तहत सरकारी कर्मचारी को आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। यूपीएस पेंशन योजना में परिवार की पेंशन, सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन अथवा पेंशन की राशि को महंगाई दर से बढ़ाने का अस्वासन दिया गया है।

अगर कर्मचारी 25 वर्षो की सेवा प्रदान करते हैं तो उनको उनकी अंतिम कार्य वर्ष की 12 महीनों के औसत मूल वेतन की 50 प्रतिशत राशि बतौर पेंशन दी जाएगी। अथवा सेवा काल 10 से 25 वर्षो का होगा तो पेंशन की राशि राशि समानुपातिक आवंटन के आधार पर तय होगी और उनको प्रदान किया जाएगा। इस नए एकीकृत पेंशन योजना की तहत अगर सरकारी कर्मचारी की मृत्यु हो जाति है तो उनके परिवार अथवा उनपे आश्रित (पति या पत्नी) को उनकी वार्षिक आमदनी की 60 फीसदी पेंशन देने की अस्वासन दिया गया है।

Unified Pension Scheme kya hai
Unified Pension Scheme Kya Hai

MP Lakhpati Behna Yojana 2024 जाने कैसे करे आवेदन

Unified Pension Scheme Eligibility

Unified Pension Scheme Eligibility: यह नया योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। 31 मार्च 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले भी इसका लाभ ले पाएंगे अथवा इस योजना के पात्र है।सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की 23 लाख सरकारी कर्मचारी होंगे लाभार्थी।

Unified Pension Scheme Benefits

  • यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की तहत सरकारी कर्मचारीओ को पेंशन मिलने की आश्वासन दिया गया है। Unified Pension Scheme की तहत सरकारी कर्मचारी को उनकी आखरी वर्ष की वार्षिक तन्खाव्हा की 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगी।
  • आपको बतादे की यह योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी कर्मचारी को कम से कम 10 वर्ष का सेवा प्रदान करना अवस्य है।
  • इस नए एकीकृत पेंशन योजना की तहत अगर सरकारी कर्मचारी की मृत्यु हो जाति है तो उनके परिवार अथवा उनपे आश्रित (पति या पत्नी) को उनकी वार्षिक आमदनी की 60 फीसदी पेंशन देने की अस्वासन देता है।
  • 10 वर्ष की सेवा देने के बाद अगर आप सेवा-निवृत्ति होते है तो आपको कम से कम 10000 की राशि प्रति माह पेंशन के रूप में मिलेगी।
  • पेंशन की राशि महंगाई दर के साथ बढ़ेगी।

इस लेख में हमने Unified Pension Scheme, Unified Pension Scheme Kya Hai, Unified Pension Scheme Eligibility, Unified Pension Scheme Benefits के बारे में जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी थो हमें अवस्य बताये।

यह भी पढ़े

BMC Clerk Recruitment 2024, कार्यकारी सहेयक के लिए कुल 1846 पदों पर अधिसूचना जारी

Pashu Paricharak Bharti Exam Date 2024 के लिए अधिसूचना जारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top