UP Sainik School Admission 2025-26 के लिए अधिसूचना जारी, जाने कब और कैसे करे आवेदन

UP Sainik School Admission 2025-26
UP Sainik School Admission 2025-26

उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025-26 (UP Sainik School Admission 2025-26) के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है , यदि आपको भी इस परीक्षा के लिए इंतज़ार कर रहे थे तो इसका इंतज़ार अब खत्म हो गया।

आज के इस आर्टिकल में आप सबको ये जानकारी देंगे की आप या आपके बच्चे सैनिक स्कूल के परीक्षा के लिए आवेदन कब करना होगा, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए, आयु सिमा क्या होगी तथा आप कैसे इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है। अतः इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

UP Sainik School Admission 2025-26 Notification

क्या आप भी अपने बच्चो को उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल में दाखिला करवाना चाहते है, यदि हाँ तो आप के लिए अच्छी खबर यह है की उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन सितम्बर 2024 से जारी कर दी जाएगी। इस आर्टिकल में आपको यह भी जानकारी देंगे की आप सैनिक स्कूल के परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किस लिंक पर जाने की आवश्यकता होगी जो की हम आपको निचे जरूर प्रदान कर देंगे जिससे आपको आवेदन करने में कोई दिकत नहीं होगी।

विद्यार्थी को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम को देना पड़ेगा जो की 22 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जायेगा और परिमाण अगले वर्ष 25 फरवरी 2025 में घोसणा करा जायेगा।

UP Sainik School Admission 2025-26 Overview

Name of Entrance ExamUP Sainik School Entrance Exam 2025-26
Mode of ApplicationOnline
Academic Session2025-26
Mode of ApplyOnline
Class6th & 9th
TypeAdmission
Official Websitehttps://www.upsainikschool.org/

Read More

TNPSC CTS Recruitment 2024 Notification Out for Direct Vacancy, Apply Now

West Bengal Anganwadi Recruitment 2024 Notification Out for AWW/ AWH Posts District-Wise

GSSSB Recruitment 2024 Notification Out for Technician, Assistant, Expert, Apply Now

Important dates for UP Sainik School Admission 2025-26 (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

यह अधिसूचना कप्तान मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल जो की लखनऊ में मौजूद है तथा गोरखपुर के यूपी सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के लिए जारी हुआ है। जो विद्यार्थी या अभिभावक अपने बच्चो का सैनिक स्कूल में एडमिशन करना चाहते है तो उन्हें यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025-26 के लिए आवेदन करना होगा जिसकी शुरआत 10 सितम्बर 2024 से हो जाएगी जो की 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगा अतः इस आवेदन को अंतिम तिथि से जरुर भर ले।

Details (विवरण)Dates (तिथि)
Starting Date (आवेदन तिथि)10/09/2024
Last Date (अंतिम तिथि)25/10/2024 (05:00 Pm)
Last Date for Payment05th November 2024
Exam Date22nd December 2024
Result Date25th February 2025

Important Links for UP Sainik School Admission 2025-26

DetailImportant Links
UP SAINIK SCHOOL
Entrance Exam 2024-25
अधिसूचना पढ़े
UP SAINIK SCHOOLOFFICIAL WEBSITE
REGISTRATIONApply Here

Age Limits for UP Sainik School Admission 2025-26 (आयु सिमा)

कक्षा 6वी के एडमिशन के लिए विद्यार्थी का आयु सिमा 10 से लेकर 12 वर्ष तक का आयु होना चाहिए जोकि लड़के तथा लड़िकियो के लिए सम्मान है, जिस विद्यार्थी का जन्म 01 अप्रैल 2011 से लेकर 31 मार्च 2013 के बीच या इसी दिन हुआ है वे सारे विद्यार्थी इस के लिए योग्य है और जो कक्षा 9वी के एडमिशन के लिए दाखिला लेना चाहते है उनका आयु सिमा 13 से लेकर 15 वर्ष तक का आयु होना अनिवार्य है और उन्हें अपने कक्षा 8वी परीक्षा में उतरीं भी होना पड़ेगा।

Eligibility Criteria for UP Sainik School Admission 2025-26 (चयन प्रक्रिया)

सैनिक स्कूल में एडमिशन हर साल में एक बार होता है जो की अप्रैल के महीने में होता है, कक्षा 6वी से लेकर कक्षा 9वी तक के विद्यार्थी के लिए यह आयोजित किया जाता है। इसके लिए विद्यार्थीयों को एक रिटेन परीक्षा में हिसा लेना होता है, जिसका आवेदन 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगा और परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित है।

यदि हम विद्यार्थी की योग्यता की बात करे की वे इस परीक्षा के लिए कैसे योग्य होने कुछ इस प्रकार से है-

  • विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • कक्षा 6वी के एडमिशन के लिए विद्यार्थी का आयु सिमा 10 से लेकर 12 वर्ष तक का आयु होना चाहिए।
  • कक्षा 9वी के एडमिशन के लिए दाखिला लेना चाहते है उनका आयु सिमा 13 से लेकर 15 वर्ष तक का आयु होना अनिवार्य है।

Application Fees for UP Sainik School Admission 2025-26 (आवेदन शुल्क)

उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025-26 (UP Sainik School Admission 2025-26) के आवेदन शुल्क सभी जातिओ के लिए एक बराबर ही है जो की Rs. 1000 रखा गया है अतः आप आवेदन के समाय ही शुल्क का भूगतान कर दे अन्यथा 26 अक्टूबर 2024 से 05 नवंबर 2024 तक आप आवेदन शुल्क दे सकते है परन्तु इस दौरान आप को लेट फी के चलते जाता पैसा देना पड़ेगा जोकि Rs. 2000 है।

How to Apply for UP Sainik School Admission 2025-26 (आवेदन कैसे करे)

यूपी सैनिक स्कूल एडमिशन 2025-26 के लिए जो विद्यार्थी कक्षा 6 और 9 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए निचे एक-एक स्टेप विस्तार दे बतलाया गया है।

  • Step-1 सबसे पहले आप को अधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step-2 अधिकारित वेबसाइट के होमपेज के जाने के बाद विद्यार्थी को ‘Candidate Activity’ पर क्लिक करना होगा।
  • Step-3 इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे ‘New Registration’ दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे।
  • Step-4 इसके बाद विद्यार्थी अपना जरुरी डिटेल एक-एक कर ध्यान से भरे तथा उसे सबमिट कर दे।
  • Step-5 सबमिट करने के पहले ये जरूर मिला ले की आपने जो डिटेल दिया है वे सही है की नहीं।
  • Step-6 और अंत में सबमिट होने के बाद पेमेंट कर दे तथा उसका एक प्रिंटआउट जरुरु निकलवा ले।

FAQ’S

UP Sainik School Entrance Exam कब है?

उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल Entrance Exam 22 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जायेगा।

UP Sainik School Entrance Exam के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि कौन सा है?

उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल Entrance Exam के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि 25/10/2024 (05:00 Pm) है।

UP Sainik School Entrance Exam के लिए आवेदन कब से प्रारम्भ (चालू) होगा?

UP Sainik School Entrance Exam के लिए आवेदन 10/09/2024 से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top