जैसे यामाहा के फैंस को पता चला की Yamaha RX100 225cc नई लुक और मजबूत इंजन के साथ लंच होने वाली है तो लोगो के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। Yamaha RX100 अपने समय की Legandary Bike है जो की लोगो के दिलो में अपनी सानदार डिज़ाइन के साथ साथ अपनी बेहतरीन आवाज़ के लिए मसहूर थी।
यामाहा कंपनी को RX100 की प्रोडक्शन किसी विशेष कारण की वजह से रोकनी पड़ी थी लेकिन अब ऐसा सुनने में आ रहा है की Yamaha RX100 new model आने वाले समय में फिर से हमारे बिच होगी आज हम जानेंगे की Yamaha RX100 Lunch Date क्या हो सकता है।
आज के इस लेख में जानेंगे की यामाहा की लीजेंडरी बाइक Yamaha RX100 225cc कब आने वाली है अथवा किस कीमत पे आने वाली है उसके साथ साथ यह भी जानेंगे की Yamaha RX100 new model Specifications क्या होगी। अगर आप भी Yamaha RX100 के दीवाने है तो लेख में बने रहे और आगे पढ़े।
New Royal Enfield Classic 350 Look: नया क्या आने वाला है जाने पूरी जानकारी
Yamaha RX100 225cc Design
अगर हम Yamaha rx 100 की डिज़ाइन की बात करे तो Yamaha rx 100 new model अपने पुरानी क्लासिक लीजेंडरी सिग्नेचर लुक में है आने की उम्मीद है। Yamaha rx 100 new model अपनी पुरानी लीजेंडरी Yamaha RX100 की अपग्रेडेड वर्शन होगी जो की एक बेहतरीन इंजन के साथ अपनी पुराणी Yamaha RX100 से ज्यादा मजबूत अथवा बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ देखने को मिलेगी।
Yamaha RX100 225cc की जो फोटो हमारे सामने आई है उससे ऐसा प्रतीत होता है की Yamaha RX100 अपने सिग्नेचर स्टाइल, बड़े इंजन के साथ साथ हलके कलर में आने वाला है।
Yamaha RX 100 Rivals
Yamaha RX 100 जिस कीमत पर आता है उसी कीमत पे अन्य पॉपुलर कंपनी की मोटर साइकिल भी आती है जिनमे बजाज की Bajaj Pulsar 125, Bajaj Pulsar N125 है अथवा हौंडा की Honda SP 125 प्रमुख है जिनका डायरेक्ट मुकाबला Yamaha RX 100 से किया जा सकता है। वैसे ये देखना काफी मज़ेदार रहेगा की कौन मोटर साइकिल ज्यादा बेहतर परफॉर्म करती है।
Yamaha RX100 225cc Engine
Yamaha RX 100 new model मोटर साइकिल अपनी पुरानी Yamaha RX100 से बड़े इंजन में आएगी और यह इंजन को ले कर यह बात सामने आया ही की Yamaha RX 100 new model में 225.9 cc का इंजन देखने को मिल सकता है जोकि 20.1 बीएचपी का पावर आउटपुट और 19.93 nm का पीक टॉर्क देगा।
Yamaha RX100 History
Yamaha RX 100 भारतीय बाज़ार में 1985 में लॉन्च किया गया था जो की लोगो के दिलो में अपनी जगह बेहद जल्दी केवल अपने दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिज़ाइन की वजह से बना पाया था। इस मोटर साइकिल की लोकप्रियता आप इस बात से पता कर सकते है को इसकी दमदार परफॉरमेंस अथवा काम समय में मैक्स स्पीड पकड़ने की वजह से प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।
Yamaha RX 100 को संचालित करने क लिए 98CC का दो-स्ट्रोक और एक सिलेंडर वाला इंजन उपयोग किया जाता था। इस का लोकप्रियता प्राप्त करने का मुख्या वजह इसकी दमदार परफॉरमेंस अथवा इसकी आवाज़ थी। आपको बतादे की जो लोग मोटर साइकिल में दिलचस्पी रखते है उन्हें ये बाइक आज भी बेहद पसंद है और ये बाइक स्टंट करने वालो में भी बेहत मसहूर है।
Yamaha YZF R3 Review, Price, Features, Specs, Mileage
Yamaha RX100 225cc Launch Date in India
आधिकारिक रूप से देखे तो यामाहा कंपनी ने Yamaha RX100 225cc launch date को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन अफ़वाहो या सूत्रों का मने तो Yamaha RX100 225cc 2025 के शुरुवात में लॉन्च की जाने की संभावना है या ये भी हो सकता है की यह मोटर साइकिल 2024 की अंत आते आते भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाये।
अगर हम Yamaha RX100 225cc Price की कीमत की बात करे तो कंपनी की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। यामाहा ने अभी तक इस बाइक के बारे में कुछ इनफार्मेशन नहीं बताया है लेकिन रिपोर्ट्स ऐसे आरहे है की इस मोटर साइकिल की कीमत लगभग 1.25 लाख से लेकर 1.50 लाख के आसपास हो सकती है।
क्या आप भी Yamaha RX100 225cc के लिए उत्सुक है तो हमें कमेंट के माध्यम से अवस्य सूचित करे।
FAQs
Yamaha RX100 225cc की क्या कीमत हो सकता है?
Yamaha RX100 मोटर साइकिल की कीमत लगभग 1.25 लाख से लेकर 1.50 लाख के आसपास हो सकती है।
Yamaha RX 100 की माइलेज कितनी है?
Yamaha RX 100 की माइलेज 35 kmpl है।
Yamaha RX 100 की मैक्स स्पीड क्या होगी?
Yamaha RX 100 की मैक्स स्पीड 110 kmph हो सकती है।
Yamaha RX 100 new model में कौन सा इंजन होगा?
Yamaha RX 100 new model में 225.9 cc का इंजन देखने को मिल सकता है जोकि 20.1 बीएचपी का पावर आउटपुट और 19.93 nm का पीक टॉर्क देगा।