OnePlus Buds 3 Pro Review: आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus Buds 3 Pro में नया features क्या है? इसका डिजाईन कैसा है साउंड क्वालिटी कैसा है अगर आप ऐसा बुड्स की तलाश में है जिसमे अच्छी साउंड हो और जो देखने में प्रीमियम लगे थो आई जानते है ये बुड्स आपको लेना चाहिए या नहीं।
OnePlus Buds 3 Pro Review
OnePlus Buds 3 Pro Review की बात करे तो वनप्लस के इस ईरफ़ोन में बेहतरीन क्वालिटी मौजूद है जैसे की आप जानते ही होंगे वनप्लस अपने साउंड क्वालिटी की वजह से ही जाना जाता है। कंपनी के अनुशार इस ईरफ़ोन में 50dB तक का ANC सपोर्ट भी मौजूद है तथा ड्यूल ड्राइवर सेटअप और DACs भी मिलता है।
OnePlus Buds 3 Pro भारत में मंगलवार के दिन ही लॉन्च हो गया था जो अपने एक्टिव कैंसलेशन और सिलिकॉन टिप्स और पबेल शेप के लिया मशहूर है। अभी इसका का प्राइस 11,999 रूपये है जो आपको दो कलर में मार्किट में मिलेगा वे दो कलर Lunar Radiance और Midnight Opus में उपलब्ध है।
OnePlus Buds 3 Pro Design
One Plus Buds 3 Pro बिगे और ब्लैक दो रंगों के साथ आता है। इसकी लुक की बात करे तो यह ovale shape वाले डिजाईन में आता है और इसकी बाहरी सतह पे लेदर जैसे टेक्सचर बना हुआ है जो की हाथ में आते ही प्रीमियम फील होता है और इसका ovale shape वाले डिजाईन की वजह से आप इस बड्स केस को एक हाथ से खोल सकते है।
यह बड्स Dual Tone design में आता है जिसपे आगे ONEPLUS की इन्ग्रविंग की गई है अथवा पीछे DVNAUDIO की इन्ग्रविंग की गई है इस बुड्स में पैरिंग बटन भी दिया गया है और 2 Leds लाइट दी गई है। जिसमे से एक का काम है चार्जिंग इंडीकेट करना अथवा दुसरे का काम है पैरिंग स्टेटस बताना।
बुड्स की बात करे तो बड्स Chrome Finish के साथ आते है जो की उसे उपयोग करने में बहुत आराम दायक बनाते है। आपको बतादे की हुआ One Plus Buds 3 Pro के जो बड्स है वो सीर हिलाने पे भी आपके कानो से नहीं गिरते और अगर आप बड्स को कानो से निकालो तो विडियो या ऑडियो अपने आप चलना बंद हो जाता है।
OnePlus Buds 3 Pro Sound
यह बड्स अपने पिचले जनरेशन वाले बड्स से काफी अच्छे साउंड प्रोवाइड करते है। इस बड्स में स्पेशल ऑडियो का फीचर दिया गया है जोकी गूगल स्पेशल ऑडियो वाली टेक्नोलॉजी को उपयोग करता है।
ANC यानि Active Noise Cancellation की बात करे तो इसमें 50DB की एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन है जो की बहर की आवाज़ को लगभग ना के बराबर कर देती है।
इस बड्स में 6 Mic दिए गई है। दोनों बड्स में 3-3 माइक्रोफोन है जो की आपको कॉल के दरमियाँन काफी बेहतरीन कालिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगी।
OnePlus Buds 3 Pro Battery
कंपनी ने ऐसा बोला है की इस बड्स में गूगल डिवाइस स्विच का भी सपोर्ट मिलता है जो की दो डिवाइस में स्विच करने में जय्दा समय नहीं लगता है। की बैटरी सिंगल चार्ज पे बिना ANC के 10 Hour तक का प्ले टाइम दे सकता है लेकिन मैंने जो टेस्ट किया है उस हिस्साब से यह बड्स 80% वॉल्यूम पे 8 Hour का प्ले टाइम दे पता है।आपको इस बड्स में फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी जिसकी वजह से आप काफी जल्दी इस बड्स को चार्ज कर पाएंगे।
OnePlus Buds 3 Pro New Feature
- इस बड्स में गूगल डिवाइस स्विच का भी सपोर्ट मिलता है जो की दो डिवाइस में स्विच करने में जय्दा समय नहीं लगता है।
- आपको बतादे की यह नैक हेल्थ के बारे में भी आपको सूचित करेगा की आप अपने गर्दन पे कितना प्रेशर लगा रहे है।
- आपको बतादे की इस बड्स में गूगल डिवाइस स्विच का भी सपोर्ट मिलता है जो की दो डिवाइस में स्विच करने में जय्दा समय नहीं लगता है।
- One Plus Buds 3 Pro में आपको गेमिंग मोड भी मिलता है जोकि 94Ms के लटेंसी पे आपको ठीक ठाक गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।
- इस बड्स में आपको गूगल पैरिंग का सपोर्ट मिलता है।
- फाइंड माई एयर बड्स का भी फीचर उपलभद है।
OnPlus Buds 3 Pro Price
अगर आप OnePlus Buds 3 Pro खरीदने की सोच रहे है तो आपको बतादे की यह बड्स Rs 11,999 में आप खरीद सकते है। आपको ये बड्स खरीदने के लिए दो दिन का इंतज़ार करना पड़ेगा जब इस बड्स की सेल्स लाइव होगी तब आप इस बड्स को करोड़ पाएंगे।
यह भी पढ़े
Best smartphone buying guide in 2024:नया फोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान