बजाज ने अपने सोशल मीडिया से Bajaj Pulsar N125 को लोगो के सामने पेश किया है। यह बाइक स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली है। आपको बतादे की यह बाइक जिस रेंज में आती है उसमे हीरो की Hero Xtreme 125R और TVS Raider 125 भी आती है जिनसे Bajaj Pulsar N125 की सीधा तकर होने वाली है।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बजाज पल्सर N125 किस प्राइस रेट पे आए सकता है इसमें कौन सा इंजन उपयोग होने वाला है अथवा बजाज पल्सर N125 के बारे में कई अन्य जानकारी भी जानने को मिलेगा तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते है और बजाज पल्सर N125 में जानते है।
Bajaj Pulsar N125 Design
Bajaj Pulsar N125 Design: बजाज पल्सर N125 स्पोर्टी लुक्स में आने वाली है जो की यंग लोगो की इक्छाओ को पूरी कर सकती है। इसकी जबरदस्त लुक अथवा डिजिटल कंसोल लोगो को बेहद पसंद आने वाला है। पल्सर एक रेसिंग बाइक है जिसमे काफी अछि रफ़्तार मिलती है आप पल्सर के अन्य मॉडल की तरह बजाज पल्सर N125 में भी बेहद काम समय में अछि रफ़्तार हासिल कर पाएंगे।बजाज पल्सर N125 पर्पल, पीला अथवा अन्य कई रंगो में भी आने वली है जिसमे हनी कोंब पैटर्न देखने को मिलेगा जो की बहुत अत्तारक्टिवे होगा।
Bajaj Pulsar N125 Feature
बजाज पल्सर N125 डिजिटल कंसोल के साथ आने वाला है जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी होगा।इसमें उपयोग होने वाला इंजन Pulsar NS125 का ही होगा जो की पहले से है कारीगर साबित है। लेकिन बजाज पल्सर N125 में उपयोग होने वाला स्टील पेरिमीटर फ्रेम, एलाय व्हील्स और डिस ब्रेक Bajaj Pulsar N150 का हो सकता है।
Bajaj Pulsar N125 Price
Bajaj Pulsar N125 Price: बजाज पल्सर N125 का ऑन रोड प्राइस लगभग एक लाख रुपया तक हो सकता है लेकिन देखने वाली बात ये होगी की स्पोर्ट बाइक के दीवाने बजाज पल्सर N125 को खरीदना चाहते है या ईसी प्राइस रेंज में आने वाली Hero Xtreme 125R और TVS Raider 125 में भी अपनी दिलचस्पी दिखा सकते है।
यह भी पढ़े:-
Yamaha RX100 225cc: Yamaha RX100 new model, Price, Lunch Date, Specifications
New Royal Enfield Classic 350 Look: नया क्या आने वाला है जाने पूरी जानकारी