BCA Course Details in Hindi: BCA Full Form, Fees, Duration, Syllabus 2024- Read Now

BCA Course Details in Hindi
BCA Course Details in Hindi

BCA Course Details in Hindi

BCA Course Details in Hindi: यदि आपने 12वीं कक्षा को पास कर लिया है और अपने आगे की पढ़ाई या अपना करियर आईटी के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आईटी फील्ड़ में B.tech के बाद सबसे मशहूर कोर्स BCA ही है। यदि आप भी अपना करियर आईटी के क्षेत्र में बिना B.tech किया बनाना चाहते है तो आप BCA कर सक्ते है जो की एक टेक्निकल कोर्स में से एक है। इस कोर्स में आपको डाटा बेस मैनजेमेंट, वेब डेवलपमेंट, कंप्यूटर प्रोग्रमिंग जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है जिसे पढ़ने के बाद आपको आईटी के क्षेत्र में नौकरियाँ मिल सकती है।

आज के इस आर्टिकल हम यह जानकारी देंगे की BCA Kya Hota Hai, BCA का फुल फॉर्म क्या है, BCA Kaise Kre, सिलेबस आदि। यदि आप सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो हमारे वेबसाइट akhabarindia.com को सब्सक्राइब कर ले ताकि लेटेस्ट सरकारी जॉब्स का नोटिफिकेशन आपके पास जल्द पहुंचे।

BCA Kya Hota Hai

BCA Kya Hota Hai: BCA यानि ‘बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन’, यह एक कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में लोकप्रिय प्रोग्राम है। यह एक तीन साल का ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसे करें के लिए स्टूडेंट्स को 12th क्लास पास करना होता है। इस कोर्स को स्टूडेंट्स द्वारा पूरा करने के बाद अपना करीयर आईटी के क्षेत्र में बनाने में मदद मिलता है (BCA Course Details in Hindi) और इस कोर्स में छात्रों को अलग अलग टेक्निकल स्किल सिखाया जाता है जो आप को नौकरी दिलने मे महत्वपूर्ण योगदान निभाता है।

Join Whatsapp GroupWhatsapp Group
Central & State Government Vacancy NotificationTap Here

Read More

Sarkari Teacher Kaise Bane: Qualification, Salary & More About PGT/ TGT Teachers

PGDCA Course Details in Hindi: Full Form, Fees, Duration, Subject List, Syllabus 2024 & More- Read Now

BCA Full Form in Hindi

BCA Full Form in Hindi: BCA का फुल फॉर्म Bachelor of Computer Applications (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन) है।

B: Bachelor of

C: Computer

A: Applications

BCA Course Details in Hindi
BCA Course Details in Hindi

BCA Kitne Saal Ka Hota Hai

BCA Kitne Saal Ka Hota Hai: Bachelor of Computer Applications यानि बीसीए को करने के लिए तीन साल लगता है, इस कोर्स में 6 semseter होते है और प्रत्येक सेमेस्टर में छः से सात विषय भी होता है।

BCA Me Kitne Subject Hote Hai (Subject list Semester Wise)

BCA 1st- Semester SubjectsBCA2nd- Semester SubjectsBCA 3rd- Semester Subjects
Basic MathematicsCloud Computing & Data MiningDatabase Management System
Hardware LabComputer GraphicsObject Oriented Programming using C++
PC Software LabDigital MarketingIntroductory Algebra
C Language LabAdvanced Mathematics & C LanguageFinancial Accounting
Fundamentals of IT & ComputersComputer GraphicsSoftware Engineering
Creative EnglishAdvanced C Programming LabC++, Domain, Oracle Lab
BCA 4th- Semester SubjectsBCA 5th- Semester SubjectsBCA 5th- Semester Subjects
Web DesigningPython ProgrammingClient-Server Computing
Java ProgrammingAdvanced Database Management SystemComputer Architecture
Professional EnglishUNIX Programming & LabIntroduction to Soft Computing
DBMS Project LabBusiness IntelligenceAdvance Database Management System
Financial Management & Computer NetworksGraphics & Animation LabCloud Computing
Web Technology, Java Programming LabPython Programming & Business Intelligence LabDesign & Analysis of Algorithms

योग्यता (BCA Kaise Kare)

यदि आप BCA करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को पढ़े:

  • यदि आपने 12वीं क्लास पास कर लिया है तो आप BCA के एडमिशन के लिए अलग अलग कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • आपने भले ही 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास हुए है आप बीसीए के लिए योग्य है।
  • यदि आपके पास 12वीं में मैथ्स या कंप्यूटर साइंस विषय है तो आपके के लिए ये सब्जेक्ट्स कुछ कॉलेजों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

BCA Course Fees

BCA Course Fees: BCA (Bachelor of Computer Applications) कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अनुसार भिन्न होती है। सरकारी कॉलेजों में फीस आमतौर पर 15,000 से 50,000 रुपये प्रति वर्ष होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में यह 50,000 से 1,50,000 रुपये प्रति वर्ष तक जा सकती है। डिस्टेंस लर्निंग के लिए फीस लगभग 10,000 से 30,000 रुपये प्रति वर्ष होती है।

इसके अतिरिक्त, छात्रों को पुस्तकें और अध्ययन सामग्रीए, होस्टल या रेंटल खर्च और अन्य शुल्क, जैसे लैपटॉप और इंटरनेट, पर भी अलग से पैसे खर्च होता है। सटीक जानकारी के लिए आप संबंधित कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट को देख कर फीस भी देख सकते है।

FAQs

BCA कितने साल का होता है?

BCA तीन साल का होता है।

BCA में कितना सेमेस्टर होता है?

BCA में हर साल दो सेमेस्टर होता है, यानि बीसीए में टोटल 6 सेमेस्टर होता है।

BCA ka Full Form?

BCA means ‘Bachelor of Computer Applications‘.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top