New Royal Enfield Classic 350 Look: नया क्या आने वाला है जाने पूरी जानकारी

New Royal Enfield Classic 350: सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नए लुक के साथ भारतीय बाजार में फिर से तबाही माचा सकता है। 12 August 2024 को भारतीय मार्किट में (New Royal Enfield Classic 350) अपने नए लुक के साथ लंच होने वाला है जो की फिर से कंपनी के लिए अपनी पुराणी क्लासिक 350 की तरह बेहतर साबित हो सकता है। अगर आप बुलेट के सौखीन है तो आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के पॉपुलैरिटी से अवस्य रूबरू होंगे। आइये जानते है की इसमें क्या फीचर्स आने वाला है।

क्या नया होगा रॉयल एनफील्ड 350 में?

New Royal Enfield Classic 350: भारतीय बाजार में मसहूर होने के बाद नए लुक के साथ आने वाला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में उसके डिज़ाइन को थोड़ा बदला जाएगा जिससे रॉयल एनफील्ड का पुराण लुक बिना खराब किये और बेहतर देखने में बनाया जा सके तथा कुछ छोटे और आवश्यक बदलाव बदलाव किया जाएगा जैसे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के कलर ओप्तिओंस को बढ़ाना LED लाइट्स ऐड करे तथा अन्य छोटा छोटे फीचर अपडेट करना जो की आपकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाये।

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

जैसे की आप जानते है की रॉयल एनफील्ड क्लासिक में 2 वेरिएंट आता है एक लोअर वेरिएंट और और दूसरा उप्पेर वेरिएंट दोनों वेरिएंट में फीचर्स का अंतर होता है। लोअर वेरिएंट उप्पेर वेरिएंट से सस्ता होता है उसी से लोअर वेरिएंट में थोड़ा कम फीचर्स होता है।

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मने तो पता चला है की New Royal Enfield Classic 350 के लोअर वेरिएंट में ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है और इसमें पहले से बेहतर नेविगेशन सिस्टम तथा नया स्विचगियर देखने कको मिल सकता है।

क्या नया होगा रॉयल एनफील्ड 350 में?

New Royal Enfield Classic 350: पुराने इंजन के साथ नया लुक में रही है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जिसमे इंजन पहले वाला ही होगा। आपको बता दे की पहले जो रॉयल एनफील्ड 350 आती थी उसमे 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन आता था जो की 20 बीएचपी पावर और 27 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट कर पता था।

2024 में आने वाली रॉयल एनफील्ड 350 भी इसी इंजन के साथ आएगी जिसमे नई LED लाइटिंग आएंगी तथा थोड़ा लुक और डिज़ाइन में बदलाव किया जाएगा। डिज़ाइन भी थोड़ा ही बदला जाएगा ताकि बुलेट मतलब रॉयल एनफील्ड 350 अपनी पुराणी लुक और पहचान को ना खोये।

Engine CC349 सीसी इंजन क्षमता
Engine Typeसिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन
Max Power (BHP)20 बीएचपी अधिकतम पावर
Max Torque (Nm)27 न्यूटन मीटर अधिकतम टॉर्क
New Royal Enfield Classic 350

Read more: Yamaha YZF R3 Review, Price, Features, Specs, Mileage

Royal Enfield Classic 350 Price

Royal Enfield Classic 350 Price: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1,93,080 से 2,24,755 तक जाता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक लेने वाले सौखीन लोग होते है जिनके लिए कीमत से ज़ादा आवश्यक एक्सपीरियंस होता है। बाकि नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते है की आपकी पसंदीदा बुलेट की कितनी कीमत है।

मॉडलकीमत (₹)एबीएस प्रकारब्रेक्सव्हील्स
क्लासिक 350 रेडिट्च1,93,080सिंगल चैनल एबीएसडिस्क ब्रेक्सस्पोक व्हील्स
क्लासिक 350 हैल्सियन – सिंगल चैनल1,95,919सिंगल चैनल एबीएसडिस्क ब्रेक्सस्पोक व्हील्स
क्लासिक 350 हैल्सियन – डुअल चैनल2,01,984डुअल चैनल एबीएसडिस्क ब्रेक्सस्पोक व्हील्स
क्लासिक 350 क्लासिक सिग्नल्स2,13,852डुअल चैनल एबीएसडिस्क ब्रेक्सस्पोक व्हील्स
क्लासिक 350 क्लासिक डार्क2,20,991डुअल चैनल एबीएसडिस्क ब्रेक्सअलॉय व्हील्स
क्लासिक 350 क्लासिक क्रोम2,24,755डुअल चैनल एबीएसडिस्क ब्रेक्सस्पोक व्हील्स
Royal Enfield Classic 350 Price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top