PMAY Awaas Mitra: आयु सिमा, सैलरी, योग्यता, आवेदन कैसे करे, Apply Now

PMAY Awaas Mitra
PMAY Awaas Mitra

PMAY Awaas Mitra

PMAY Awaas Mitra: जैसा की आप जानते ही होने हमारे देश भारत में अनेक योजना आती ही रहती है, वैसे ही एक योजना ‘ प्रधानमंत्री आवास योजना’ है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के लोग, जिनके पास रहने के लिए पक्का माकन नहीं है, उनके लिए इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी और लोन दिलाया जाता है। परन्तु अब छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना की मदद से गरीब लोग अपना घर बना सके इसके लिए सरकार ने इस योजना को लोगो के बीच और जानकारी देने के लिए ‘आवास मित्र’ (PMAY Awaas Mitra) की भर्ती जारी कर दी गई है।

‘आवास मित्र’ (PMAY Awaas Mitra) के उद्देश्य से सरकार यह चाहती है की इस योजना के तहत लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और इस ‘आवास मित्र’ (PMAY Awaas Mitra) के भर्ती से बेरोजगार लोग, इस भर्ती के तहत रोजगार ले सकते है।

अतः आज के इस आर्टिकल में यह जानेंगे की (PMAY Awaas Mitra) भर्ती के लिए योग्यता क्या होगी, चयन प्रक्रिया कैसे होगी तथा इसके भर्ती के लिए आप कैसे आवेदन करेंगे।

PMAY आवास मित्र क्या है (PMAY Awaas Mitra Kya Hai)

PMAY Awaas Mitra Kya Hai: PMAY Awas Mitra छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा निकली हुई एक भर्ती है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोग को इस योजना तक पहुंचाना तथा गरीब लोगो की मदद करना है। इस भर्ती से छत्तीसगढ़ सरकार, जो लोग बेरोजगार है उन्हें रोजगार भी प्रदान करा रही है, इस भर्ती के आवेदन के लिए आवेदक को जिला का मुख्या कार्यालय में अपना दस्तावेज से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

PMAY Awaas Mitra Kya Hai
PMAY Awaas Mitra Kya Hai

महत्वपूर्ण तिथि(PMAY Awaas Mitra Important Date)

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला में अलग-अलग है, जैसे की रायगढ़ जिला में यह तिथि 10 सितम्बर 2024 है परन्तु मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार आवेदक अपना आवेदन अपने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम से 18 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक लिया जाएगा जो की हर जिले में अलग है। अतः अपने जिला के तहत ही इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि क्या होगा, जिला कार्यालय में पता करे।

Read More

SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card 2025-26,जाने एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे और एग्जाम पैटर्न क्या है?

Bank of Baroda Recruitment 2024 for BC Supervisor post at Indore Region, Apply Now

आयु सिमा (PMAY Awaas Mitra Age Limit)

इस भर्ती के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल रखा गया है, अतः आप अपने आयु के अनुशार ही योग्य होंगे और इस के प्रूफ के लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए।

सैलरी (PMAY Awaas Mitra Salary)

PMAY आवास मित्र सैलरी की बात करे तो जो उम्मीदवार इस पद पर भर्ती ले लेंगे, उन्हें एक घर को पूरा बनवाने पर ₹1000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।अतः आप के मदद से आपके पंचायत में जितने गरीब लोग पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर बनवाएँगे, प्रत्येक व्यक्ति पर ₹1000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

योग्यता (PMAY Awaas Mitra Qualification)

PMAY आवास मित्र के पद पर 200 से ज्यादा भर्ती निकली है, जबकि रायगढ़ में सबसे ज्यादा 52 पदों पर भर्ती निकली है। अतः इस भर्ती के योग्यता की बात करे तो आवेदक की न्यूनतम शिक्षा 12वीं में उत्तीर्ण या बीई/ डिप्लोमा (सिविल) में होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया (PMAY Awaas Mitra Selection Process)

आवेदक को 12वीं में मेरिट हेतु काम से काम 75% होना अनिवार्य है तथा बीई/ डिप्लोमा (सिविल) वाले उम्मीदवार को न्यूनतम 25% अंक होना अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करे (How to apply for PMAY Awaas Mitra)

  • आवेदक को अपना डिटेल बंद लिफाफे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद कार्यालय में पंजिकृत डाक से जो निर्धारित तिथि होगा, कार्यालयीन समय (साम 5 बजे ) तक अनिवार्य रूप से भेजना होगा।
  • आवेदक को लिफाफे के ऊपर पदनाम एवं जनपद पंचायत का नाम अनिवार्य है जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए।
  • आवास मित्र की सेवा की अवधि 36 महीने की है जो प्रत्येक 12 माह में renew होगा, परन्तु अधिकतम अवधि एक साल है।

FAQ’S

PMAY आवास मित्र भर्ती के लिए अंतिम तिथि क्या है?

PMAY Awas Mitra Bharti के लिए छत्तीसगढ़ के हर जिला का अंतिम तिथि अलग-अलग है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top