Zakir Khan Net Worth: Biography, Family, Income, Age, Height, GF & More

Zakir Khan Net Worth
Zakir Khan Net Worth

Zakir Khan Net Worth: ज़ाकिर खान, हमारे सख्त लौंडा को आज के इस युग में सभी जानते ही होंगे। कभी न कभी आपने भी ज़ाकिर खान की स्टैंड-अप कॉमेडी यूट्यूब पर जरूर देखा होगा। ज़ाकिर खान अपने मजेदार शैली के कारण लाखो लोगो के दिल में बसे हुए है। ज़ाकिर अपने हर स्टैंड-अप शो में लोगो के साथ हसी-मजाक करते ही रहते है जिससे दर्शक ज़ाकिर के साथ हमेशा जुड़े हुए महसूस करते है।

अतः आज के इस आर्टिकल में हम ज़ाकिर खान की जीवन प्ररिचय के साथ साथ ज़ाकिर खान के परिवार में कौन कौन है, ज़ाकिर खान का नेटवर्थ कितना है, इन सभी बातों को एक एक कर जानेंगे। यदि आप सरकारी जॉब्स करना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट akhabarindia.com को सब्सक्राइब कर ले, यहाँ पर सरकारी नौकरी के भर्ती के नोटिफिकेशन के साथ साथ एंटरटेनमेंट न्यूज़, योजना, ट्रेंडिंग न्यूज़ के बारे में बिस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया जाता है। 

Zakir Khan Net Worth

Zakir Khan Net Worth: चलिए इस आर्टिकल का शुरआत ज़ाकिर खान के नेट वर्थ से करते है, जानते हे की “हमारा सख्त लौंडा” पैसे और लाइफस्टाइल के मामले में कितना सख्त है। ज़ाकिर खान भारत के सबसे ज्यादा मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन होने के साथ साथ वे अपने लाखों-करोड़ों फैंस के लिए सेलिब्रिटी से ज्यादा भाई की तरह है, आम लोगो को हमेशा ज़ाकिर खान से अपनेपन जैसा जुड़ाव महसूस होता है, इस ही कारण से तो ज़ाकिर को लोग इतना पसंद करते है। 

Zakir Khan Net Worth
Zakir Khan Net Worth

यदि ज़ाकिर खान की नेटवर्थ की बात करा जाए तो ज़ाकिर खान ने कभी अपने नेटवर्थ को सार्वजनिक नहीं किया है। परन्तु अनेक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार, ज़ाकिर खान की अंदाजन नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानि लाग-भाग 35 से 40 करोड़ के आसपास लगाया जाता है। ज़ाकिर का मुख्य सम्पति का श्रोत स्टैंड-अप शो, ओटीटी प्लेटफार्म, ब्रांड एंडोर्समेंट्स आदि से हैं। 

Read More: Purav Jha kaun hai: Biography, Net Worth 2024, Age, Education, Family

Zakir Khan Biography in Hindi (ज़ाकिर खान का जीवन परिचय )

Zakir Khan Biography: ज़ाकिर खान भारत के सबसे फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक है, ज़ाकिर स्टैंड-अप कॉमेडियन के साथ साथ अभिनेता, लेखक और गायन कलाकार भी हैं। ज़खीर खान का जन्म 20 अगस्त 1987 को एक राजस्थान मुस्लिम परिवार में हुआ था। ज़खीर खान का पालन-पोषण इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था। 2012 में ज़खीर खान ने कॉमेडी सेंट्रल की कॉमेडी प्रतियोगिता ‘इंडियाज़ बेस्ट स्टैंड अप’ जीतने के बाद लोकप्रिय हुए थे।

ज़ाकिर खान को म्यूजिक से अत्यंत प्रेम है, उन्होंने सितारा से (Zakir Khan Education) डिप्लोमा भी किया है, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया भी की यदि वे स्टैंड-अप कॉमेडियन नहीं होते तो कही न कही वे एक संगीत शिक्षा जरूर होते। ज़खीर खान कलाकारों के परिवार से आते है तभी तो ज़ाकिर के पास कवि, लेखक, शायरी जैसे गुण है। 

Zakir Khan Biography in Hindi
Zakir Khan Biography in Hindi

ज़खीर खान ने दिल्ली के रेल यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी पहली कविता लिखा था। इन सभी गुणों के साथ साथ, ज़खीर खान का अमेज़न प्राइम पर मौजूद “चाचा विधायक है हमारे” वेब सीरीज को कौन भूल सकता है, ज़ाकिर ने इस वेब सीरीज में एक नायक के साथ साथ उन्होंने इस सीरीज को लिखा भी था। 

CategoryDetails
NameZakir Khan
Date of Birth20th August, 1987
Place of BirthUjjain, Madhya Pradesh, India
ProfessionStand-up comedian, Actor, Writer
Famous Character“Sakht Launda”
EducationDelhi University

Zakir khan Family

Zakir khan Family: ज़ाकिर खान ने सार्वजनिक तौर पर तो उन्होंने अपने फॅमिली के नाम तो नहीं बताया है परन्तु उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था की उनक पिता एक क्लासिकल संगीतकार है जिससे उनके बचपन से संगीत के प्रति ज्यादा लगाव था। ज़ाकिर के माताजी भी उन्हें अपने करियर में काफी सपोर्ट किया है। ज़ाकिर खान के परिवार में माता-पिता के अलवा एक भाई भी है जिनका नाम अभी ज़ाकिर ने सार्वजनिक नहीं किया है। 

Social Media PlatformLink
Facebook👉 Click Me
Twitter/X👉 Click Me
Instagram👉 Click Me

FAQs

ज़ाकिर खान का उम्र कितना है? (Zakir Khan Age)

ज़ाकिर खान की उम्र 37 वर्ष है। 

ज़ाकिर खान का हाइट कितना है? (Zakir Khan Height)

ज़ाकिर खान का हाइट 1.70 मीटर है। 

ज़ाकिर खान की गर्लफ्रेंड कौन है? (Zakir Khan GF)

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ज़ाकिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड से 2018 में शादी कर लिए थे जीनके बारे में ज्यादा जानकरी नहीं नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top